खबरें बिहार

डीएवी स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लस्टर मीट 3 की विजेता बनी डीएवी सिवान की टीम

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। डीएवी स्पोर्ट्स  क्लस्टर (क्रिकेट ) टूर्नामेंट के अंतिम दिन हुए सेमीफाइनल और फाइनल की प्रतियोगिताएं बहुत ही शानदार हुई, जिसमें डीएवी सिवान की टीम विजेता बनी जबकि डीएवी मालीघाट की टीम उपविजेता बनी। प्रथम सेमीफाइनल डीएवी महाराजगंज के बीच संपन्न हुई, जिसमें डीएवी मालीघाट ने छह विकेट से महाराजगंज को हराया। इस मैच में गेल मालीघाट के हार्दिक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट  हासिल करते हुए मैन ऑफ द मैच बने। वही दूसरे सेमीफाइनल में डीएवी  सीवान की टीम ने डीएवी बखरी को 85 रनों के भारी अंतर से हराकर फाइनल में शामिल हुई। इस मैच में डीएवी सिवान के मोहित मैन ऑफ द मैच बने। फाइनल मुकाबला बहुत ही दिलचस्प रहा, जिसमें डीएवी   सिवान की टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए डीएवी मालीघाट की टीम ने सिवान को 63 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में डीएवी सिवान ने अपना बिना कोई विकेट खोए  नौवें ओवर में जीत हासिल कर ली। इस प्रतियोगिता की मैन ऑफ द मैच मोहित रहे। मैन ऑफ द मैच तथा मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार के लिए डीएवी सिवान के मोहित को चुना गया। पुरस्कारों का वितरण समारोह काफी अधिक भव्य आयोजित किया गया। जिसमें मुजफ्फरपुर के माननीय सांसद अजय निषाद, मेयर राकेश कुमार पिंटू, अपर समाहर्ता अजय कुमार, केनरा बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार झा डीएवी मुजफ्फरपुर जोन के सहायक एआरओ. अनिल कुमार, समस्तीपुर जोन के एआरओ नीरज कुमार सिंह के हाथों वितरण किया गया। इस अवसर पर डीएवी मालीघाट की प्राचार्य भारती नायक, डीएवी नरहा के  प्राचार्य मुरारी पाठक,डीएवी सीतामढ़ी के प्राचार्य कुंवर सिंह, डीएवी शिवहर के प्राचार्य एन के सिंह, राम दयालु सिंह महाविद्यालय की प्राचार्या अमिता शर्मा, बिहार विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण के डीन हरिशंकर भारती, भाजपा प्रवक्ता प्रेम कुमार , आरडीएस कॉलेज के खेल विभागाध्यक्ष रवि शंकर कुमार उपस्थित रहे।अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार झा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *