खबरें बिहार

डॉ. अरुण शाह द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। 11 अक्टूबर का दिन दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस  के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का खास उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों और महिला सशक्तीकरण के बारे में बताना है। जिससे वो अपने सामने आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना कर सकें और अपनी जरूरतों के साथ ही अपने सपनों को भी पूरे कर सकें। उक्त बातें शहर के प्रसिद्ध वरीय शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण शाह ने अपने ब्रह्मपुरा स्थित क्लिनिक पर बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि लड़कियों के जीवन को अच्छा बनाने के लिए अभी भी बहुत कुछ करने की आवश्यकता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्त्रियों को सम्मान देने और समाज में उन्हें बराबरी का दर्जा देने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर अमरजीत कुमार, संजीत कुमार, राहुल कुमार समेत बड़ी संख्या में महिलायें उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *