खबरें बिहार

जिला जनता दल यू के उपाध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के निधन पर शोक की लहर

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। जिला जनता दल यू के उपाध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह (सकरा) अब नहीं रहे। ब्रेन हेमरेज के बाद उनका इलाज चल रहा था। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली ‌ । अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

उनके  निधन पर बिहार विधान परिषद के सभापति देवेशचंद्र ठाकुर,सांसद अजय निषाद, विधायक अशोक चौधरी, पूर्व विधान पार्षद गणेश भारती, जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष विजय सिंह,जदयू नेता प्रोफेसर शब्बीर अहमद , प्रोफ़ेसर धनंजय सिंह, जदयू नेता अनुपम कुमार, सुबोध सिंह, शैलेश कुमार शैलू, गोपाल शाही, सविता शाही उर्फ पिंकी शाही, ठाकुर धर्मेंद्र, इरशाद हुसैन गुड्डू, जनता दल यू के पूर्व जिला अध्यक्ष रंजीत साहनी, ठाकुर हरिकिशोर सिंह, अशोक झा, गणेश पटेल,मुकेश सहनी, भाजपा नेता प्रवीण सिंह, मनीष कुमार ,देवांशु किशोर, छात्र नेता संकेत मिश्रा, वरीय पत्रकार अमरेंद्र तिवारी, मीडिया फॉर बॉर्डर हारमोनी के अनुशासन समिति अध्यक्ष वरुण कुमार ने शोक जताया है। ‌ वरीय पत्रकार अमरेंद्र तिवारी ने कहा कि जदयू नेता अखिलेश सिंह एक मिलनसार ,सामाजिक मुद्दों पर संघर्ष करने वाले व्यक्ति रहे। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मिलकर उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाने की राशि की मांग की थी । उन्होंने बताया कि इस तरह से वह मुजफ्फरपुर की जनसमस्याओं को लेकर सदा मुख्यमंत्री या विभिन्न बड़े नेताओं से मिलकर अवगत कराते रहे हैं। उनका निधन एक अपूरणीय क्षति है ‌।

वही  जनता दल यूनाइटेड के जिला उपाध्यक्ष और सकरा निवासी अखिलेश प्रसाद सिंह के निधन पर बादल यूनाइटेड के मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद जमाल ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि अखिलेश प्रसाद सिंह के निधन से पार्टी ही नहीं बल्कि उनकी व्यक्तिगत क्षति हुई है। वह विलक्षण प्रतिभा के धनि, प्रखर वक्ता तथा समस्त जिलेवासियों के प्रियतम नेता थे। वे अजातशत्रु थे। उनका प्रदेश के प्रति स्नेह तथा उनके द्वारा पार्टी हित्त में लिए गए निर्णय अविस्मरणीय है। आज पूरा जिला उन्हें श्रद्धांजली अर्पित कर रहा है । उन्होंने दिवंगत आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की है तथा समस्त जिलेवासियों को इस पीड़ा को सहन करने की कामना की है । जदयू जिला अध्यक्ष मनोज कुमार किसान ने कहा कि अखिलेश प्रसाद सिंह के निधन से पार्टी को बहुत बड़ी क्षति हुई है। एक योद्धा हमलोगों के बीच से चले गए। उन्होंने अपनी इस यात्रा में सही और नैतिक मूल्यों को बनाए रखा और इसी कारण वो मुश्किलों को भी आसानी से अवसर में बदल देते थे। यह संस्कार उनको अपने पूर्वजों से मिला था। उन्होंने वह पार्टी और अपने समाज के लोगों के लिए दिन-रात खड़े रहते थे। उन्होंने दोनों को मजबूत करने में अपनी अहम भूमिका निभाई। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस दुख की घड़ी से लड़ने में साहस प्रदान करें। हम सभी पार्टी कार्यकर्ता उनके परिवार के साथ खड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *