खबरें बिहार

डॉक्टर अरुण शाह फाउंडेशन की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर एव जागरूकता का आयोजन किया गया

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। बोचहां प्रखंड के मानपुर गांव में डॉक्टर अरुण शाह फाउंडेशन  की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर एव जागरूकता का आयोजन किया गया। जिसमें  अपनी पाठशाला  द्वारा  सेंटर 5 के  50 बच्चों का  मेडिकल जांच किया गया और उन्हे  आवश्यक  सभी दवा निशुल्क दी गई। साथ ही अति निर्धन  और झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले करीब 100 माताओ, बहनो और बच्चो  के बीच स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई ताकि उनमे कुपोषण और जानलेवा संक्रामक रोग मे कमी लाई जा सके। जिसमें प्रमुख रूप से जन्म के  बाद माँ का दूध , समयानुसार घर का बना ताजा आहार,   नियमित टीकाकरण, साफ़ सफाई स्वच्छता और खतरनाक लक्षण की पहचान और चिकित्सक के पास बच्चो को अविलंब कब  ले जाना चाहिए इत्यादि पर  विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात सभी उपस्थित महिलाओ को एक पैकेट सत्तू और साबुन का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे वेटरन इन्डिया के जिलाध्यक्ष कुमार मदन  , स्थानीय  लोग में अमरजीत , पवन साह आदिका सराहनीय सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *