खबरें बिहार

नवरात्रि काल में उपवास करने से परमानंद तथा प्रसन्नता आती है: देवांशु किशोर

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। इमलीचट्टी स्थित होटल आस्था में गिरिराज सिंह फैंस क्लब द्वारा नवरात्रि के दूसरे दिन संध्या में आरती संग फलाहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

क्लब के संरक्षक देवांशु किशोर ने कहा कि नवरात्रि उत्सव रंग, परंपरा, संगीत तथा नृत्य का उत्सव है, साथ ही यह विश्राम करने का, अपने अन्दर उतरने का और अपनी ऊर्जा के स्तर में वृद्धि करने का समय है। नवरात्रि काल में उपवास करने से परमानंद तथा प्रसन्नता की ओर ले जाने वाला मार्ग सुगम हो जाता है। इससे मन की अस्वस्थता दूर हो जाती है और सजगता और आनंद बढ़ता है। नवरात्रि का समय अपने आप के साथ रहने, ध्यान करने तथा अपने अस्तित्व के स्त्रोत के साथ जुड़ने का समय है। उपवास करने से मन की अस्वस्थता घटती है तथा गहन ध्यान द्वारा अपने अंतर्मन की ओर की यात्रा सुगम हो जाती है। अपना ऊर्जा का स्तर बनाये रखने के लिए फलाहार तथा सात्विक अन्न का सेवन करना आवश्यक है।
वही जिला खादी ग्रामोद्योग संघ के सचिव वीरेंद्र कुमार ने कहा कि उपवास और ध्यान करने से सत्त्व बढ़ता हैं। सत्त्व का अर्थ हमें शांति और प्रसन्नता देने वाला तत्त्व। इस सात्विक ऊर्जा में वृद्धि होने से हमारा मन अधिक शांत और सजग बनता है। परिणामस्वरूप, हमारे संकल्प और प्रार्थना अधिक शक्तिशाली हो जाते हैं।
सत्त्व में वृद्धि होने के कारण शरीर अधिक हल्का और ऊर्जावान हो जाता है। हम अधिक कुशल बन जाते हैं। परिणामस्वरूप, हमारी इच्छाएं पूरी होने लगती हैं और हमारे सभी कार्य सहजता से हो जाते है।


क्लब के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता राजीव कुमार ने भजन संध्या में आरती और फलाहार की व्यवस्था की।
इस अवसर पर अनंत विजय, राजीव रंजन, उमाशंकर चौधरी, अधिवक्ता सच्चिदानंद सिंह, गोपाल, विकास गुप्ता, राजेंद्र सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, शंभू सिंह, विजय पांडे, धनंजय कुमार धन्नू प्रताप सिंह, रौशन कुमार सिंह, रंजीत कुमार, श्याम कुमार, चंदन कुमार, सुनील कुमार सिंह, अनिल कुमार, राघवेंद्र कुमार, सोनू कुमार, मनोज नेता समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *