खबरें बिहार

इनर व्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर, जागृति, पुष्पांजलि और लिच्छवि द्वारा संयुक्त रूप से कैंसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। इनर व्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर, जागृति, पुष्पांजलि और लिच्छवि  द्वारा संयुक्त रूप से जिला बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट में  एसोसिएशन कैंसर जागरूकता पर कार्यक्रम आयोजित किया। जिसकी अध्यक्षता राम कृष्ण ठाकुर ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद महासचिव सचितानन्द सिंह ने बताया कि पब्लिक टॉलेट का इस्तमाल करने में भी सावधानी बरतनी चाहिए। डॉक्टर एच॰एन॰ भरद्वेज ने सभी तरह के कैन्सर के बारे में बताया और उससे बचने की उपाय भी बताए। कार्यक्रम की संयोजक ज़िला बार एसोसिएशन की उपाध्यक्ष डॉक्टर संगीता शाही ने सेल्फ़ मेडिकेशन का इस्तमाल ना कर के गायनोलोजिस्ट ( स्त्री  रोग  डॉक्टर) से मिलने की सलाह दी। साथ ही उनको सैनिटेरी वेण्डिंग मशीन और 100 सैनिटेरी पैड दिया गया। इस अवसर पर  दीपक कुमार, अरुण सिंह, भोला कुमार, अर्चना शाही, सुमन शाही, अलका सरन, सिल्की सिन्हा, सुधा सिंह, बबली ,आत्रेयी गुप्ता, सुधा अग्रवाल सहित कई अधिवक्ता और क्लब की सदस्य मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *