मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। डीएवी पब्लिक स्कूल खबड़ा में हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी जनमानस की भाषा शीर्षक पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित शिक्षकों तथा बच्चों ने वर्तमान दौर में हिंदी की महत्ता एवं इससे जुड़ी चुनौतियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ की गई, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार झा ने कहा कि हिंदी दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को इस बात से रूबरू कराना था, कि जब तक वह पूरी तरह से हिंदी का उपयोग नहीं करेंगे तब तक हिंदी भाषा का विकास नहीं हो सकता। हिंदी दुनिया की प्रमुख भाषाओं में से एक है, महर्षि दयानंद सरस्वती ने भी हिंदी के संदर्भ में कहा था कि जिंदगी ही एकमात्र ऐसी भाषा जो राष्ट्र के सभी लोगों को एक सूत्र में बांधने की क्षमता रखती हमें बच्चों को हिंदी के विद्वान व विदुषीयों के संदर्भ में ज्ञान देना होगा, उन्हें आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी, महादेवी वर्मा, सुभद्रा कुमारी चौहान, मैथिलीशरण गुप्त, जयशंकर प्रसाद, आचार्य जानकी वल्लभ शास्त्री, रामधारी सिंह दिनकर, नागार्जुन व अयोध्या प्रसाद खत्री जैसे महान विभूतियों के विचारों को जानना चाहिए तथा उनके द्वारा रचित रचनाओं को सारगर्भित करके ही एक सभ्य समाज की परिकल्पना कर सकते हैं। हमें सिर्फ हिंदी दिवस मनाने से ही नही बल्कि हिंदी भाषा को अपने कार्य शैली एवं इसके क्षेत्र के विस्तार के विकास हेततू प्रयत्नशील होना होगा तभी यह एक अंतरराष्ट्रीय भाषा के रूप में स्थापित हो पाएगी। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने काव्य पाठ तथा समूह परिचर्चा कार्यक्रम में भाग लिया, इस दौरान विजेता बच्चों तथा उपस्थित शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन रंजना वर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन रंजना कुमारी ने किया।
