खबरें बिहार

आज का दिन ऐतिहासिक है, आदि शंकराचार्य जी की समाधि की पुनर्स्थापना एवं तीर्थस्थल केदारनाथ के जीर्णोद्धार के साक्षी बन रहे हैं: रामसूरत राय

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को केदारनाथ मंदिर क्षेत्र के विकास कार्यों के उद्घाटन एवं आदि गुरू शंकराचार्य की प्रतिमा अनावरण के दौरान देश के चार धाम, 12 ज्योतिर्लिंग, 87 प्राचीन मंदिरों और आदि गुरु शंकराचार्य जी जिन मंदिरों में गए उन धार्मिक क्षेत्रों से वचुर्वल जुड़े। इस कड़ी में जिले के ऐतिहासिक शिव मंदिर बाबा गरीबनाथ धाम में भी आयोजन किया गया । जिला भाजपा और गरीबनाथ धाम मंदिर ट्रस्ट के सहयोग से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार के नेतृत्व में 21 साधु संतो का सम्मान भी किया गया।
मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा
कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है आप और हम सभी
आदि शंकराचार्य जी की समाधि की पुनर्स्थापना एवं हिन्दु परम्परा के प्रतिष्ठित तीर्थस्थल केदारनाथ के जीर्णोद्धार के साक्षी बन रहे हैं. ये भारत की आध्यात्मिक समृद्धि और व्यापकता का बहुत अलौकिक दृश्य है.
प्रधानमंत्री के लाईव संबोधन से पूर्व बाबा गरीबनाथ मंदिर पंहुचे बिहार सरकार के मंत्री एवं उत्तर बिहार के भाजपा विधायकों के साथ प्रमुख लोगों का भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने शौल ओढ़ाकर व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने सामूहिक पूजा जलाभिषेक कर कार्यकर्ताओं एवं श्रदालुओं के बीच नैवेद्य प्रसाद का वितरण किया और मंदिर सभागार में प्रधानमंत्री के लाईव संबोधन को सुना।

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सचिन कुमार ने किया।

*इन साधु संत एवं पुजारियों का हुआ सम्मान*

प्रधान पुजारी विनय पाठक,अभिषेक पाठक, अमरनाथ पाठक,अजीत पाठक, रविकांत पाठक, कौशल झा, पंकज झा,संजीव झा,चंदन झा, राघव झा,आदित्य पाठक, हरिशंकर पाठक,विपुल पाठक।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवहर सांसद रामा देवी, विधायक डॉ अरुण कुमार सिंह, रश्मि वर्मा, गायत्री देवी, मोती प्रसाद, अनिल राम, पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, प्रदेश महामंत्री बेबी कुमारी, जिला प्रभारी रमेश श्रीवास्तव,
पूर्व विधायक केदार गुप्ता,
नरेंद्र सिंह, विवेक कुमार,
रविंद्र प्रसाद सिंह, आशुतोष शाही, अर्जुन राम, जिला महामंत्री सचिन कुमार,धर्मेंद्र साहू,जिला उपाध्यक्ष राजकुमार साह, जिला मंत्री रविकांत सिन्हा,संजीव झा, प्रवक्ता आलोक राजा,संचित शाही, मीडिया प्रभारी धनंजय झा, सुजीत कुमार, भाजयुमो अध्यक्ष नचिकेता पाण्डेय, रविरंजन शुक्ला,अभिषेक सौरभ,आशीष अग्रवाल, नंदकिशोर पासवान,रिता पराशर, बौबी कुमारी,निलम सिन्हा, अनिला देवी,
प्रणव भूषण मोनी,पवन दुबे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं मंदिर पंहुचे श्रद्धालु
आदि शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *