खबरें बिहार

17 सितंबर दिन शनिवार को नहा खाए और 18 सितंबर दिन रविवार को दिन-रात व्रत एवं 19 तारीख सोमवार को सूर्योदय के बाद महाव्रत का पारण किया जाएगा

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। बाबा चुनेश्वरनाथ महादेव मंदिर सरैयागंज टावर स्थित मुजफ्फरपुर बिहार अखंड भारत पुरोहित महासभा के बैनर तले जीवित्पुत्रिका व्रत को लेकर सामूहिक बैठक किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता मंदिर के महंत रामबालक भारती ने किया। जिसमें काशी विश्वनाथ पंचांग अन्नपूर्णा पंचांग वैदेही पंचायत समेत अन्य पंचांगों को देखते हुए  जीवित्पुत्रिका व्रत कथा अश्लोक (35) के अनुसार सप्तमी से रहित और उदयातिथि की अष्टमी को व्रत करें यानी  सप्तमी विद्ध अष्टमी जिस दिन हो उस दिन व्रत न कर शुद्ध अष्टमी को व्रत करें और नवमी में पारण करें। यदि इस पर ध्यान न दिया गया तो फल नष्ट हो ही जाएगा और सौभाग्य तो अवश्य नष्ट हो जाएगा। इस कथा को देखते हुए सभी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 17 सितंबर दिन शनिवार 2022 को नहा खाए 18 सितंबर दिन रविवार को दिन-रात व्रत एवं 19 तारीख सोमवार को सूर्योदय के बाद महाव्रत का पारण किया जाएगा।
इस बैठक में मुख्य रूप से शामिल हुए महासभा के अध्यक्ष पंडित हरिशंकर पाठक बाबा गरीबनाथ धाम के प्रधान पुजारी सह मंदिर प्रशासक पंडित विनय पाठक ने अपना निर्णय दिया।
महासभा के संयोजक महंत राम बालक भारती, सचिव आचार्य संजय तिवारी, पंडित रोहित झा, आचार्य नीलमणि पाठक आचार्य शिवचंद्र झा, आचार्य वशिष्ठ तिवारी, पंडित प्रिंस भारती, पंडित दीपक आरती, अचार्य सुशील शांडिल्य, आचार्य सुनील कुमार मिश्र, आचार्य चंदन मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *