खबरें बिहार

समाज के कल्पतरु होते हैं शिक्षक: मनोज कुमार झा

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। डीएवी पब्लिक स्कूल खबड़ा में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। छात्र छात्राओं ने को बहुत ही आकर्षक तरीके से मनाया । सर्वप्रथम छात्रों ने गुरु परंपरा के अनुसार वैदिक विधि से हवन कर विद्यालय के प्राचार्य,शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को चंदन तिलक लगाकर उनको नमन किया।उसके बाद विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार झा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि गुरु शिष्य का रिश्ता प्राचीनकाल से चलते रहा है और आज भी यह कायम है, शिक्षक समाज के कल्पतरु होते हैं जो सदैव एक से बढ़कर एक अनमोल रत्न समाज को देते हैं, बच्चों द्वारा इस पावन दिवस संस्कार की भावना जागृत करेगा जो डीएवी संस्था का मूल मंत्र है।

उन्होंने कहा कि वैसे तो शिक्षक दिवस सभी देशों में अलग अलग तिथि को मनाया जाता है, लेकिन भारत में पांच सितंबर डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म के अवसर पर मनाया जाता है। जो एक शिक्षक होते हुए भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति भी थे। भारत में बहुत सारे महान लोग है पर डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन पर ही क्यों मनाया जाता है, क्योंकि वे बच्चों से बहुत प्यार करते थे। उपस्थित  वक्ताओं ने शिक्षक दिवस की महत्ता एवं गुरु शिष्य के रिश्तों का व्याख्यान किया। मौजूद छात्र छात्राओं ने गुरु शिष्य के परंपरा को निभाने और एक अच्छे शिक्षक की तरह छात्रों ने प्रण किया कि वो अपने आस पास रहने वाले अशिक्षित, भटके हुए छात्रों को सही राह दिखाने एवं एक अच्छे इंसान बनने की प्रेरणा देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *