–सभी को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देनी चाहिए ताकि बढतें हुए अपराधों को रोका जा सके: मैगदलिन मैरिन
नई दिल्ली (जनमन भारत संवाददाता)। पालम महिला समिति साऊथ वेस्ट दिल्ली शाखा अ.भा.म.परिषद्ध के द्वारा सन्त श्री नन्द लाल सरस्वती विध्या मन्दिर स्कूल में दिल्ली पुलिस महिला अपराध शाखा द्वारा दस दिन का सेल्फ डिफेंस र्टेनिंग प्रोग्राम चलाया गया। जिसमें ट्रेनर गीता और सुनीता ने आकर ट्रेनिंग देकर महिलाओं को सशक्त बनाया। उनके अन्दर जो डर था, उसे बाहर निकाला। कलोजिंग सेरेमनी बीते 30 अगस्त को किया गया ।
इस प्रोग्राम में मौजूद स्कूल की पूरी मेनेजमेंट प्रिंसिपल मेनका बहल्ला ,डारेक्टर स्नेहलता कसेरा , साऊथ वैस्ट दिल्ली वूमेन एसोसिएशन की चेयरपर्सन जानकी राजाराम , मैथिली जगन्नाथ, विजय लक्ष्मी, पालम ब्रांच से डा.सुनीता निरवान ,गनीता शर्मा, सुनीता शर्मा, सी डब्ल्यू एम एन जी ओ से बेनी ब्रदर और जूडी, ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल से डारेक्टर विनोद यादव , महिला अपराध शाखा नानक पुरा से इंस्पेक्टर रीता,दिल्ली केंट वूमेन सेल से इंस्पेक्टर सुनीता यादव अपनी पुरी टीम के साथ ,सी आई एस एफ से डी आई जी नीता मल्होत्रा और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत डांस से स्कूल की छात्राओं के द्वारा किया गया। मैगदलिन मैरिन के द्वारा बताया गया कि सभी को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देनी चाहिए ताकि बढतें हुए अपराधों को रोका जा सके। कई महिलाएं बच्चियां अपने घर में भी सुरक्षित नहीं है। स्नेह लता ने भी माना कि हमें बच्चियों को जागरूक करना चाहिए। सभी ने अपने शब्दों द्वारा महिलाओं के ऊपर हो रहे अपराधो को एक जुट होकर रोकने को संकल्प लिया।
सभी महिलाओं और छात्राओं को दिल्ली पुलिस के द्वारा प्रमाण पत्र दिये गए। इस ट्रेनिंग मे स्कूल की छात्राओं, टीचर और छात्राओं की परिजनों ने भी भाग लिया जिनकी संख्या करीब 80 थी। मैरिन ने बताया कि समय समय पर यह ट्रेनिंग अपनी संस्था द्वारा करवाते रहते हैं।