

–वार्ड 22 स्मार्ट सिटी का सबसे स्मार्ट वार्ड बनेगा-प्रभात कुमार
–ग्रीन 22 क्लीन 22 और लाइट वार्ड ब्राइट वार्ड की होगी प्राथमिकता
मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। नगर निकाय चुनाव मे वार्ड 22 से प्रत्याशी के रूप मे भाजपा जिला प्रवक्ता प्रभात कुमार ने प्रेसवार्ता कर दावेदारी ठोकी है।श्री कुमार ने बताया कि पिछले दो दशक से सामाजिक और राजनीतिक जीवन मे हुं वार्ड 22 का चतुर्मुख विकास हो इसे लेकर वार्ड 22 के जनता के उम्मीदवार के रूप मे चुनाव लरूंगा।
मेरी प्राथमिकता ग्रीन वार्ड क्लीन वार्ड लाइट 22 ब्राइट 22 होगी।लोगो के लिए मै आधी रात मे भी किसी समस्या के समाधान के लिए खङा रहूंगा।मै 24 घंटा मोबाइल पर व्यक्तिगत रूप से उपलब्ध रहूंगा।
श्री कुमार ने कहा कि स्मार्ट सिटी के 49 वार्डो मे सबसे स्मार्ट वार्ड 22 होगा जिसमे निगम के सहयोग के साथ साथ वार्ड की जनता का सहयोग लूंगा।
प्रेसवार्ता के दौरान श्रीरंजन साहू,कुणाल पटेल,राजेश महतो,राकेश तिवारी,रमण मिश्रा,मनीष कुमार,किशोर पटेल,प्रेमनाथ श्रीवास्तव,मनोज महतो आदि मौजूद रहे।