खबरें बिहार

मठ मंदिरो के सरकारीकरण को लेकर सामूहिक बैठक किया गया।

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। शहर के सुप्रसिद्ध साहू पोखर स्थित फलहारी बाबा मठ पर बनारस स्थित हिंदू जनजागृति समिति के साथ अखंड भारत पुरोहित महासभा के द्वारा मठ मंदिरो के सरकारीकरण को लेकर सामूहिक बैठक किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता फलहारी बाबा मठ के महंत पवन दास ने किया।
वही जनजागृति समिति के प्रधान विश्वनाथ कुलकर्णी ने मठ मंदिरों को एवं सनातन धर्म को गंभीरतापूर्वक लेते हुए कहा कि  हमारे सनातन धर्म में मठ मंदिरों पर सरकारीकरण एवं टैक्स लागू करना कभी भी इस को सहन नहीं किया जाएगा एवं हमारे राजनेताओं को हमारे धर्म क्षेत्र में दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा वही महासभा के वरिष्ठ संरक्षक शंभू नाथ चौबे ने कहा कि सनातन धर्म सुरक्षा हेतु सभी सनातनी को एकजुट होना होगा तभी हमारा सनातन समाज एवं मठ मंदिर सुरक्षित हो पाएगा वहीं बाबा गरीबनाथ धाम के प्रधान पुजारी सह मंदिर प्रशासक एवं महासभा वरिष्ठ संरक्षक पंडित विनय पाठक ने कहा कि हम सभी को आदर पूर्वक सभी सनातनीयो का सम्मान एवं भाईचारा कायम करना होगा तभी हम अपने सनातन धर्म को सुरक्षित रख सकते हैं वही महासभा के अध्यक्ष पंडित हरिशंकर पाठक ने कहा कि आज हमारे समाज को जात-पात से ऊपर उठकर हम सभी को एक होना होगा तभी हम सुरक्षित होंगे और हमारा सनातनधर्म  होगा वही महासभा के सचिव आचार्य संजय तिवारी ने कहा कि हर मठ मंदिरों पर नियमित भजन कीर्तन एवं भक्तों के आगमन का पूर्ण व्यवस्था किया जाए एवं सभी को एकजुट होना होगा
वही कैलाशी माता वंदना बम ने कहा कि अब समय आ गया है अपने आप को पहचानने का एक होने का जब हम एक होंगे नेक बनेंगे तभी हमारा सनातन धर्म सुरक्षित होगा
गोवा से आए हुए धर्म प्रचारकों को अंग वस्त्र एवं पुष्पमाला देकर वरिष्ठ कैलाशी माता एवं  सभी पंडित पुरोहित आचार्य एवं संतो के द्वारा सम्मानित किया गया
इसमें मुख्य रूप से शामिल हुए गोवा से आए हुए  सानिका सिंह, मुनीषा मिश्रा, सुशील चाचान, महंत जनार्दन दास आचार्य जितेंद्र झा, मनोज दास अवधेश भक्त, बिकाऊ दास आदि को अखंड भारत पुरोहित महासभा के द्वारा सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *