खबरें बिहार

बिहार के सभी जिले मे शुरू होगा, बिहार ट्रेड सेंटर परियोजना; शुरूआत मुजफ्फरपुर से :अविनाश तिरंगा

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। आप परिकल्पना किजीए कि एक हीं बहुमंजिला इमारत के छत के नीचे आपके शहर के महत्वपूर्ण सरकारी  सहित मल्टीनेशनल प्राइवेट कंपनियों का कार्यालय अगर उपलब्ध मिल जाऐ तो इससे आम नागरिकों को कितनी सहूलियत हो सकती है।जी हाँ वल्र्ड ट्रेड सेंटर के तर्ज पर अब अपने बिहार प्रदेश के सभी अड़तीस जिलों मे यह योजना बहुत जल्द शुरू कर दिया जाऐगा। उक्त बातों को शहर के प्रसिद्ध युवा समाजसेवी एवं ऑक्सीजन बाबा के नाम से मशहूर अविनाश तिरंगा(जो कि इस परियोजना के संयोजक भी हैं) ने एक बातचीत के क्रम मे बताया कि इसकी शुरूआत मुजफ्फरपुर जिले से की जाऐगी। जिस हेतु जमीन सर्वे का काम चल रहा है। उपयुक्त जगह पर भूखंड उपलब्ध हो जाने के बाद इस बहुआयामी योजना को अमलीजामा पहनाने का काम शुरू कर दिया जाऐगा। अविनाश तिरंगा ने आगे बताया कि “बिहार ट्रेड सेंटर” परियोजना बिहार राज्य के उन्नति मे अहम भूमिका निभाते हुऐ मील का पत्थर साबित होगी। एक हीं छत के नीचे सभी महत्वपूर्ण सरकारी व प्राइवेट कंपनियों का कार्यालय होने से सभी को सुविधा होगी। लोगों के समय का बचत भी होगा। साथ हीं इससे बड़े स्तर पर नौजवानों को रोजगार भी प्राप्त हो सकेगा। बतौर अविनाश तिरंगा यह ट्रेड सेंटर पूर्णरूपेण आधुनिक तकनीक से सुसज्जित होगा।हर सुविधा से युक्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *