खबरें बिहार

इनर व्हील क्लब ऑफ लिच्छवि, जिज्ञासा समाज कल्याण केंद्र समेत कई संस्थानों ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। इनर व्हील क्लब ऑफ लिच्छवि द्वारा मिठनपुरा स्थित  दिल्ली पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का समारोह मनाया गया। क्लब के अध्यक्ष प्रेरणा नाथ ने बताया कि गौशाला स्थित मूक बधिर विद्यालय में दिव्यांग बच्चों के बीच स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उनके बीच मिठाइयां वितरित की गयी। सभी को आने वाले एक बेहतर की शुभकामनाएं दी गयी।  इस अवसर पर क्लब की तरफ से डॉ. रीता पाराशर, सोनी तिवारी, डॉ अर्चना, मीरा चौधरी, लवली साहू, प्रियंका कुमारी समेत कई सदस्य उपस्थित थे।
वही स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पी० एन० एस० इंस्टीच्युट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में संस्थान के निदेशक सत्यपाल द्वारा झण्डोतोलन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के समन्वयक संगीता कुमारी, अभिराज कुमार, अमित कुमार, डॉक्टर एस के ठाकुर, अमूल्य कुमार सिंह,रिद्धिमा सिंह, गुड़िया कुमारी, शिवानी, अरविंद कुमार एवं छात्र छात्राएँ उपस्थित हुए।
इसी कड़ी में स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिज्ञासा समाज कल्याण केंद्र द्वारा संचालित अंबेडकर शिक्षा सदन में झंडा तोलन और बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें अंबेडकर शिक्षा सदन के संस्थापक नरेंद्र कुमार, सुस्ता पंचायत के पूर्व मुखिया मुकेश शर्मा, पंचायती राज पदाधिकारी सुषमा कुमारी, सुमित कुमार आदि उपस्थित थे। जिसमें बच्चों को पुरस्कार और अध्ययन सामग्री वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *