खबरें बिहार

परिवार नियोजन साधनों पर दो-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ

पटना (जनमन भारत संवाददाता)। बीएमजीएफ द्वारा संपोषित एवं पाथफाईन्डर इंटरनेशनल एवं उनके सहयोगी संस्थाओं द्वारा संचालित युवा कार्यक्रम के अंतर्गत पटना जिले के विभिन्न प्रखंडों से चयनित किये गये आठ युवा दम्पत्तियों के लिए परिवार नियोजन के विभिन्न आधुनिक साधनों जैसे- काॅपर-टी, अंतरा सूई सेंटक्रोमन (छाया) गोली आदि के इस्तेमाल एवं इससे जुड़े पहलुओं पर दो-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में स्टेट प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ज्योति कुमारी तथा पटना डीएमयू के मेंबर्स रविरंजन, ऋषि प्रकाश, गौतम और मोहम्मद जावेद की उपस्थिति रही।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में समुदाय में 15-24 साल के दम्पत्तियों एवं उनके परिवार के अन्य सदस्यों से किस तरह बात करनी है एवं उनके पूछे सवालों एवं गर्भ निरोधक साधनों के इस्तेमाल को लेकर मन में चल रहे भ्रांतियों को कैसे दूर करना है इसके लिये भी उन्हें विस्तार से जानकारी दी गई। अब ये प्रशिक्षित दम्पत्ति (युवाकार) अपने आस.पास के गाँवों में जाकर युवा शादी-शुदा जोड़े को इन सभी परिवार नियोजन के साधनों की जानकारी देंगे जिससे वे अपने होने वाले पहले बच्चे को अपने (महिलाओं) के 20 साल पूरे होने के बाद सुनिश्चित कर पायें तथा अपने दूसरे बच्चे में कम से कम तीन साल का अन्तर रख सकें जिससे उनका एवं उनके होने वाले बच्चे स्वस्थ रहे एवं मातृत्व एवं शिशु मृत्यु दरों में कमी हो सके। सनद् रहे कि इस युवा कायक्रम के अन्र्तगत अब तक पटना में 63 युवा दम्पत्तियों को परिवार नियोजन के साधनों की जानकारी हेतु प्रशिक्षित किया जा चुका है जो विभिन्न प्रखण्डों के गाँवों में जाकर युवा दम्पत्त्यिों को परिवार नियोजन साधनों के इस्तेमाल के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *