खबरें बिहार

उत्तर बिहार का गौरव द लैंड मार्क होटल का भव्य शुभारंभ हुआ

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। शहर के माड़ीपुर चौक स्थित उत्तर बिहार का सबसे लग्जरियस व हाईटेक सुविधाओं से परिपूर्ण लैंड मार्क होटल का भव्य शुभारंभ ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां स्मार्ट सिटी की बात हो रही है। वही इस तरह के स्मार्ट होटल का शुभारंभ होना शहर ही नहीं उत्तर बिहार के लिए गौरव की बात है। समारोह में निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह, मंत्री जमां खान, मंत्री रामसूरत राय, ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, सांसद अजय निषाद, वीणा देवी, संतोष कुशवाहा, सुनील कुमार कुशवाहा, पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, विधायक अशोक चौधरी, अरुण सिंह समेत कई गणमान्य अतिथियों ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया तथा द लैंड मार्क होटल की प्रशंसा की। मौके पर प्रतिष्ठान के चेयरमैन मोहम्मद जमाल ने कहा कि यहां पर इस तरह का होटल बनाने के पीछे मेरा मुख्य उद्देश्य है कि कॉर्पोरेट गेस्ट को यहां आने के बाद महानगर में ठहरने जैसा अनुभव हो तथा गुणवत्तापूर्ण उच्च कोटि का सेवा मिल सके। समारोह में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया।

आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए द लैंड मार्क होटल के निदेशक मोहसिन जमाल उर्फ राजा बाबू ने कहा कि बिहार में पहली बार स्मार्ट स्वीट रूम का कांसेप्ट लाया गया है। यहां पर दो अति भव्य लग्जरियस व पिलरलेस बैंकट हॉल बनाया गया है। जो बड़े पार्टी फंक्शन के लिए सर्वोत्तम होगा। यहां त्रिशाला रेस्टोरेंट भी बनाया गया है जो कि काफी खूबसूरत व आरामदायक होने के साथ-साथ स्वादिष्ट व्यंजन व उत्कृष्ट सेवा ग्राहकों के लिए उपलब्ध करायेगी। इस होटल की भव्यता एवं खूबसूरती के कारण गेस्ट को रिसेप्शन पर पहुंचते ही एक अलग एहसास व आनंद की अनुभूति होगी। कार्यक्रम का प्रबंधन होटल के जीएम मनीष प्रताप राव ने किया। उन्होंने कहा कि यहां देश के विभिन्न शहरों से प्रोफेशनल कर्मचारियों का चयन कर लाया गया है। जिससे कि यहां आने वाले अतिथियों को बेहतर सेवा प्रदान की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *