खबरें बिहार

सरकार द्वारा मांग पत्र पर जब तक उचित कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक यह धरना अनिश्चितकाल तक चलता रहेगा: उत्तर बिहार उद्यमी संघ

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। उत्तर बिहार उद्यमी संघ द्वारा अनिश्चितकालीन धरना के चौथे दिन लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सचिव काशी नाथ सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद सिंह, नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पुरुषोत्तम पोद्दार, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओपी सिंह एवं भरत अग्रवाल के साथ बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष के पी एस केसरी बैठक में शामिल हुए।
 बैठक के मांग पत्रों को आज घोषित करते हुए उत्तर बिहार उद्यमी संघ के अध्यक्ष ने बताया कि सरकार द्वारा मांग पत्र पर  जब तक उचित कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक यह धरना अनिश्चितकाल तक चलता रहेगा।
 मांगपत्र की विस्तृत जानकारी अध्यक्ष ने इस प्रकार दी।
उक्त अवसर पर महासचिव विक्रम कुमार, कोषाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष  नितिन बंसल बिहार इंडस्ट्रीज असोसिएशन के उपाध्यक्ष भरत अग्रवाल, नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्रीज के उद्योग क्षेत्र के चेयरमैन श्याम सुंदर भीमसरिया समेत चितरंजन प्रसाद , जे.पी.सिन्हा, लाल बाबू शर्मा, कृष्ण मुरारी प्रसाद, राजू राय, शशांक श्रीवास्तव, दयाशंकर प्रसाद, मनोज कुमार चौधरी, शत्रुजित कुमार, तारा शंकर प्रसाद, पुष्कर, कुंदन झा,  भारतभूषण, त्रिवेणी चौधरी,  राजू राय, विनीत अग्रवाल, सुरेश खेतान, संजीव साहू,  राजू मेहता, प्रकाश कुमार, अशोक सिन्हा, महिला उद्यमी रेखा बिहानी, आभा कुमारी चौधरी, सतीश कुमार स्वामी जी, तारा शंकर प्रसाद, मनोज चौधरी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *