मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। दुसरी सोमवारी पर साहूपोखर स्थित साहूपोखर महादेव 12 ज्योतिर्लिंग मे से एक उज्जैन महाकालेश्वर के स्वरूप मे नजर आयेंगे साथ ही मंदिर प्रांगण को रंग-बिरंगे फूलो से सजाया जायेगा यह जानकारी साहूपोखर पूजा समिति संयोजक प्रभात कुमार ने दी।श्री कुमार ने बताया कि विधि-विधान से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ षोडशोपचार पूजन के उपरांत रूद्राभिषेक कर महाकाल स्वरूप मे सज्जा होगी वही तीसरी मे पान और चौथी सोमवारी पर फल से महाश्रृंगार किया जायेगा।
