खबरें बिहार

72 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए स्वामी जी

 –भूमिहार ब्राह्मण समाजिक फ्रंट ने समारोह  आयोजित कर अर्पित किया श्रद्धा सुमन
–25 दिसंबर को फ्रंट का मुजफ्फरपुर में होगा महाकुंभ, जुटेंगे पचास हजार से अधिक प्रतिनिधि
–2 जुलाई से 30 अगस्त तक फ्रंट का पूरे राज्य में चलेगा विशेष सदस्यता अभियान
 मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट के तत्वावधान में महान स्वतंत्रता सेनानी और किसानों के मसीहा स्वामी सहजानन्द सरस्वती जी की 72 वीं पुण्यतिथि समारोह का आयोजन पटना के भूमि विकास बैंक के सभागार में आयोजित किया गया ।समारोह का उद्घाटन फ्रंट के अध्यक्ष पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजीत कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री वीणा शाही और कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने संयुक्त रूप से किया ।वक्ताओं ने स्वामीजी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे  पुरे देश में संगठित  किसान  आंदोलन के पहले और अंतिम नेता थे ।किसानों के भगवान स्वामी जी रोटी को भगवान से बढ़कर मानते थे ।बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में जहाँ उनकी जाति के अधिसंख्य जमींदार थे उन्होंने जमींदारों के खिलाफ़ किसानो को संगठित कर उनकी लड़ाई लड़ी ।उनकी लड़ाई का ही नतीजा था कि बिहार केसरी डाक्टर श्री कृष्ण सिंह के नेतृत्व में पहला जमींदारी उन्मूलन कानून देश में बिहार में ही बना ।स्वामी जी के बाद देश में कोई किसान नेतृत्व नहीं खड़ा हुआ जिसके कारण किसानों की कोई सुधि लेने वाला नहीं रहा ।आजादी के 75 साल के बाद भी किसान बदहाल हैं ।समारोह में वक्ताओं एक स्वर से स्वामी सहजानन्द सरस्वती को भारत रत्न देने, बिहटा रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का नामकरण उनके नाम पर करने की मांग किया ।उनके नाम पर पुसा कृधि विश्वविद्यालय का नाम करने की भी मांग किया गया ।
                        बैठक में फ्रंट का महाकुंभ मुजफ्फरपुर में अगामी 25 दिसम्बर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है ।साथ ही 25 दिसम्बर 2023 को पटना के गाँधी मैदान में 5 लाख लोगों का भूमिहार  महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा ।उसके पहले फ्रंट का सदस्यता अभियान जुलाई-अगस्त महीने में पुरे बिहार में चलाया जाएगा ।सितम्बर से नवम्बर तक सभी जिलों में जिला सम्मेलन का आयोजन होगा ।इसी  क्रम में सुबे के 200 बड़े गाँवों में फ्रंट के नेतृत्व का दौरा होगा जिसमें सामाजिक मिलन सह भैयारी भोज का आयोजन किया जाएगा ।
               समारोह को उपरोक्त नेताओं के अलावे प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर श्यामनन्दन शर्मा,अरूण सिंह, महासचिव धर्मवीर शुक्ला, भानुशेखर सिंह, अशोक सिंह,यज्ञनारायण तिवारी  ब्रिगेडियर प्रवीण कुमार, स्क्वायडन लीडर सुशील कुमार, पीएन सिंह आजाद, वर्षा रानी,लक्ष्मी नारायण सिंह,  शिशिर  कौन्डिल्य, प्रबोध सिंह, कौशल शर्मा,सूर्यकांत पांडेय, सिद्धनाथ सिंह, मुरारी शरण सिंह, प्रकाश कुमार समेत कई नेताओं ने सम्बोधित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *