मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। कांटी पुराना चौक पर वाई एस एस प्रशिक्षण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमे केंद्रीय युवा शक्ति भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संस्था द्वारा कांटी नगर परिषद के महिलाओं को विगत 5 महीनों से दी जा रही थी इस बैच में कुल 80 महिलाओं का प्रशिक्षण इस सत्र में पूरा हुआ जिनका प्रायोगिक परीक्षा के बाद उनमें से सफल 60 छात्राओं को आज मुख्य अतिथि कांटी विधायक इसराइल मंसूरी एवं युवा शक्ति के राष्ट्रीय संयोजक अनय राज केंद्रीय युवा शक्ति के चेयरमैन प्रशांत कुमार के संयुक्त तत्वाधान में प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया. सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण प्राप्त करने का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद सभी चेहरों पर मुस्कान दिख रही थी. समारोह को संबोधित करते हुए कांटी विधायक इसराइल मंसूरी ने कहा कांटी विधानसभा क्षेत्र में जो वाई एस एस ने जो पहल की है यह पहल इतिहासिक है बिना सरकार एवं प्रशासन के सहयोग से यह संस्था वास्तव में महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही है मैंने सभी प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं का नमूना अपनी आंखों से देखा है यह अपने आप में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता हुआ कदम का एक मिसाल है, महिलाएं अपने ससुराल और मायके कहीं भी अपने पैरों पर खड़ा होकर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकती हैं. विधायक ने कहा मैं भी अपनी तरफ से इस वाई एस एस को सरकारी मदद मिले इसके लिए यथासंभव सहयोग करूंगा. पूनम देवी,ज्योति देवी,मनीषा कुमारी, श्वेता कुमारी सपना कुमारी, मधु कुमारी, किरण कुमारी रीना कुमारी ममता देवी रूबी कुमारी,सुधा कुमारी,उजाला कुमारी माला कुमारी, रानी देवी, ममता देवी इत्यादि A+ ग्रेड से उत्तरीन हुई. संस्था के वाई एस एस युवा नेता अनय राज ने कहा आने वाले समय में कांटी विधानसभा क्षेत्र के सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हम सिलाई कढ़ाई के साथ ब्यूटीशियन कंप्यूटर और कुटीर उद्योग से प्रशिक्षण कराकर सोरोजगार से जोड़ा जाएगा जिसके लेकर हमारी संस्था सरकार और प्रशासन के साथ बड़े बड़े संस्थानों से समन्वय स्थापित कर रही है जैसे जैसे काम मिलेगा वैसे वैसे महिलाओं को प्रशिक्षण के साथ स्वरोजगार से भी जोड़ा जाएगा इसके तहत सभी महिलाओं को एक सिलाई मशीन प्रशिक्षण के उपरांत कुछ कंडीशन के साथ दिया जाएगा ताकि महिलाएं घर के काम से फ्री होकर स्वरोजगार को खड़ा कर सके. इससे महिलाओं को मजबूती मिलेगी हमारा क्षेत्र विकसित हो सकेगा मौके पर मुख्य रूप से केंद्रीय युवा शक्ति के प्रशांत कुमार, पूर्व नगर उपाध्यक्ष महेश शाह, कार्यालय सचिव आनंद मोहन, मीडिया प्रभारी हरेंद्र पंडित, प्रदोष ठाकुर, संचालिका विनीता कुमारी, पार्वती कुमारी, ज्योति कुमारी, संदीप सोनी, प्रकाश कुमार, रंजन कुमार अनुज पांडे इत्यादि लोग उपस्थित हुए।
