खबरें बिहार

जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का मना बलिदान दिवस

–भारत के अखंडता के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले डॉ मुखर्जी के जीवनी हमारे लिए प्रेरक
–नरेन्द्र मोदी सरकार श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पदचिन्ह पर चल रही है
मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर तिलक मैदान स्थित बिहार सरकार पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा के कार्यालय में  गरीबनाथ नगर मंडल द्वारा मनाया गया।जिसकी शुरूआत इनके तैल-चित्र पर फूल-माला चढ़ाकर और पुष्प अर्पित कर किया गया।
     चेंबर ऑफ कामर्स क अध्यक्ष व जनसंघ व भाजपा के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम लाल पोद्दार ने कहा कि भारत के अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले और एक देश मे दो विधान,दो प्रधान और दो निशान के विरुद्ध स्वतंत्र भारत का पहला राष्ट्रवादी आंदोलन छेड़ने वाले अजातशत्रु डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जीवनी से हम सबो को प्रेरणा लेनी चाहिए और इनके कृत्तित्व को खासकर युवा पीढी से अवगत कराना चाहिए ताकी हमारी आने वाली पीढी इनके त्याग और समर्पण को जान सकें।
    पूर्व उपमेयर एवं भाजपा सीतामढ़ी जिला प्रभारी विवेक कुमार ने कहा कि आजीवन ये भारत की एकता और अखंडता के लिए डाॅ मुखर्जी लङते रहे ये चाहते तो केन्द्रीय मंत्री के रूप मे आजीवन सत्ता का लाभ उठा सकते थे परंतु ये भारत माता को परम वैभव को ले जाने के लिए अडिग थे।
   साथ ही जिला महामंत्री मनोज सिंह,जिला प्रवक्ता प्रभात कुमार और जिला कार्यसमिति सदस्य पवन दुबे ने भी बलिदान दिवस को संबोधित करते हुए वर्तमान मोदी सरकार डाॅ मुखर्जी के पदचिन्ह पर चल रही है जिसका परिणाम धारा 370 और 35ए का समाप्त पर जानकारी दी।
   कार्यक्रम की अध्यक्षता  गरीबनाथ मंडल अध्यक्ष प्रणव भूषण मोनी एवं धन्यवाद ज्ञापन पीछङा मोर्चा अध्यक्ष आशीष राज सुरी ने किया।मौके पर उपाध्यक्ष धीरज सिंह,मीडिया प्रभारी रंजीत साहू,प्रवक्ता विवेक गौरव रौशन,महिला मोर्चा अध्यक्ष तारा गुप्ता,माधुरी गुप्ता,आनंद राठौर,अर्जुन देव,राहुल,अंकित,अंकित राणा,छोटू,राजा चौधरी,राजीव मेहता,संजू कुमारी,विशाल चौहान सहित दर्जनो भाजपा नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *