मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। राष्ट्रवादी विचार मंच द्वारा भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में फ्लैग मार्च निकाला गया। छाता चौक पर मंच के संरक्षक सह हिंदूवादी नेता वैभव मिश्रा ने कहा कि हमारे लिए धर्म से बढ़कर कुछ नहीं है। हम अपने परिवार की बहन बेटियों को मुसीबत के समय अकेला नहीं छोड़ सकते हैं। हमारा धर्म या शास्त्र नहीं सिखाता है कि कि हम अपने बेटी बहुओं का अपमान होते देखते रहें। हमारा इतिहास रहा है कि सनातन में स्त्री के सम्मान के लिए रामायण और महाभारत जैसे युद्ध हुए हैं। आज नूपुर शर्मा को झुकान लिए इस्लामिक देश और कट्टरपंथी समुदाय एकजुट हो गए हैं। लेकिन हम 140 करोड़ हिन्दुस्तानी बहन नूपुर शर्मा के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। यह फ्लैग मार्च शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल से चलकर टावर चौक पर सैकड़ों की संख्या में खत्म हुआ। इसमे हिंदूवादी कार्यकर्ता शुभम ठाकुर, अनमोल वर्मा, गुड्डू साहू, विकास चौबे, सूरज ठाकुर, अक्कू स्वरूप, संजीव कुमार समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।
