खबरें बिहार

जहरीली शराब मौत मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने माना  वरीय पुलिस अधिकारी कर रहे काम, निचले पायदान पर हो रही गड़बड़ी

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल ने सूरत छपरा स्थित पार्टी कार्यालय में जहरीली शराब मामले में संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जहरीली शराब मामले में वरीय पुलिस अधिकारी अपने स्तर से बेहतर काम कर रहे हैं। लेकिन निचले स्तर पर कहीं ना कहीं कोई चूक हो रही है। जिसका खामियाजा शराब पीने के कारण हुई मौत सामने आ रही है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर सजा देने के सरकार प्रतिबद्ध है। वहीं उन्होंने कहा कि पूरे भारत में आदि गुरु शंकराचार्य ने 87 स्थानों पर भ्रमण किया था। इसी दौरान वह मुजफ्फरपुर जिले के बाबा गरीब स्थान मंदिर में भी भ्रमण के दौरान आए थे। इसके बारे में ऐतिहासिक रूप से कहा जा रहा है कि वह 1100 साल पहले गरीब स्थान मंदिर में आए थे। इसलिए हमारी सरकार आदि गुरु शंकराचार्य की गरिमा को सशक्त तरीके से उपस्थित कराएगी और उनके द्वारा किए गए धार्मिक कार्यों को जनमानस के बीच लेकर जाएगी। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के हित में बीस लाख करोड़ रुपए दिए जाने की भी बात संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा। वही उन्होंने कहा कि तारापुर और कुशेश्वर स्थान के उपचुनाव को लेकर उन्होंने स्पष्ट कहा कि उनकी संख्या 128 थी और रहेगी। इन दो स्थानों पर एनडीए गठबंधन के दो विधायक के आकस्मिक मौत के कारण जो सीट खाली हुई है। उसे पुनः जीतकर हम 128 की संख्या को पूरा कर लेंगे। इस अवसर पर सांसद अजय निषाद, पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार वर्मा, प्रदेश महामंत्री बेबी कुमारी, जिला प्रभारी रमेश श्रीवास्तव, पूर्व विधायक केदार गुप्ता समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *