खबरें बिहार

9 जून को व्यवसायियों का ट्रेड लाइसेंस के खिलाफ मुजफ्फरपुर बंद का आह्वान

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। जन विकास मोर्चा की ओर से ओरियंट क्लब स्थित शहनाई विवाह भवन में जन विकास मोर्चा के अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में  सामाजिक एवं राजनीतिक संगठन के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक कि अध्यक्षता करते हुए राजेश कुमार अग्रवाल ने कहा की  नगर निगम द्वारा जबरन ट्रेड लाइसेंस,यूजर चार्ज के नाम पर व्यवसायियों को दोहन और शोषण किया जा रहा है उसी के खिलाफ 9 जून को मुजफ्फरपुर नगर निगम के व्यवसायी अपने दुकानों को बंद कर सड़क पर उतरेंगे और विरोध करेंगेl संगठन के महासचिव आनंद पटेल ने कहा कि सरकार कहती है कि एक देश एक टैक्स के नाम पर जीएसटी लायी गई जिससे सभी सामानों में 28% प्रतिशत की मूल्य वृद्धि हो गई,तो दूसरी तरफ नगर निगम के द्वारा व्यवसायियों से दोहरी टैक्स वसूल कर छोटे-मझौले दुकानदारों का आर्थिक और मानसिक शोषण कर रही है l इस मौके पर मोर्चा के सलाहकार राकेश साहू ने कहा कि नगर निगम के खिलाफ आंदोलन तेज किया जायेगा।सामाजिक कार्यकर्ता मुक्तेश्वर सिंह मुकेश ने इस कानून को जनहित मे अविलंब वापस लेने की मांग की।
बैठक में मुख्य रूप से देवी लाल,बैजू कुमार,अविनाश साई दिनेश कुमार,संस्कृति कर्मी सुनील कुमार रवि कुमार,डॉ.हेम नारायण विश्वकर्मा ,मुमताज आलम प्रो.मो.इम्तियाज,अरविंद कुमार मोदी,शशिभूषण पटेल चंदेश्व राम,रूपेश कुमार,मुमताज खातून फिरोज अहमद,उमा शंकर प्रसाद,रमेश कुमार,संजय कुमार मयंक,राकेश पटेल राज़ी हसन के नीरज अजय पटेल अभिजीत पांडे जितेंद्र गुप्ता बिनोद कुमार शर्मा केशव कुमार पप्पू लोहा सिंह रासदेव गुप्ता शहाबुद्दीन ईरसादुल रहमान, दिवाकर शर्मा  सहित सैकड़ो समाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *