खबरें बिहार

छात्र हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संकेत मिश्रा ने बी आर ए बी यू बिहार विश्वविद्यालय प्रशासन से गर्मी की छुट्टी रद्द करने की मांग की

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। छात्र हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर के प्रदेश अध्यक्ष संकेत मिश्रा ने बी आर ए बी यू के छात्र कल्याण अध्यक्ष से मुलाकात कर छात्र हित मे गर्मी की छूट्टी रद्द करने की मांग किया, प्रदेश अध्यक्ष संकेत मिश्रा ने बताया कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय व पटना विश्वविद्यालय ने सत्र विलंब होने के कारण वहां गर्मी की छुट्टी रदद् कर दिया गया है तथा इस बीच जो भी परीक्षा नही हो सका है उसे आयोजित करने का निर्णय लिया है, ठिक उसी तर्ज पर बिहार विश्वविद्यालय भी गर्मी की छुट्टी रद्द कर इस बीच में जो भी परीक्षाएं कोरोना संक्रमण के दौरान तथा किसी अन्य कारणवश परीक्षा का आयोजन नहीं हो पाया है जिस कारण सत्र विलंब है वैसे सभी परीक्षाओं का आयोजन करा कर सत्र को नियमित करें क्योंकि बिहार विश्वविद्यालय का सबसे बड़ा कारण सत्र का विलंब होना है सत्र के विलंब होने से हर साल लाखों की संख्या में छात्र दूसरे विश्वविद्यालय व बिहार से बाहर का रुख कर रहे हैं, ऐसे में मध्यमवर्गीय व कमजोर वर्ग के छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं वे उच्च शिक्षा ग्रहण करने में पीछे रह जाते हैं ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्र हित को देखते हुए गर्मी की छुट्टी रद्द कर बीच में बचे हुए परीक्षा को अविलंब कराना चाहिए।
            इस बाबत संकेत मिश्रा ने बताया कि अध्यक्ष छात्र कल्याण ने बताया कि आपका मांग छात्र हित में बिल्कुल सही है मैं इसे कुलपति महोदय को अवगत कराऊंगा। आशा है कि आप की मांगों को जरूर पूरा किया जाएगा तथा छात्रहित मे इस मांग को अवश्य पूरा कर इस बीच में जो भी परीक्षाएं अभी तक पीछे छूट गया है इस परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *