खबरें बिहार

बीपीएससी के छात्रों को बिहार सरकार दे दस हजार का मुआवजा और एक महीने के भीतर कराए दोबारा परीक्षा- अनय राज

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। सरैयागंज टावर पर बीपीएससी परीक्षा प्रश्न पत्र लिक मामले में बिहार के लाखो छात्रों का भविष्य खराब करने के खिलाफ व सभी परीक्षार्थी को दस हजार का आर्थिक मुआवजा देने की मांग को लेकर बिहार सरकार के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के साथ बीपीएससी के चेयरमैन का पुतला फूंका।
 बिहार सरकार के शिक्षा विभाग एवं शिक्षा विभाग के  अधिकारियों के कारण बीपीएससी का परीक्षा लीक हुआ है। जिसकी पूर्ण जवाबदेही बिहार सरकार की है। सरकार अपनी जवाबदेही लेकर सभी छात्रों को 10 हजार मुआवजा दे और तत्काल रुप से बीपीएससी के चेयरमैन को निलंबित करें। शिक्षा मंत्री अपना इस्तीफा दे अन्यथा युवा शक्ति चरणबद्ध आंदोलन करके बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के खिलाफ हल्ला बोल करते हुए उग्र आंदोलन करेगा। यह बातें मीडिया को जानकारी देते हुए युवा शक्ति के राष्ट्रीय संयोजक अनय राज ने कही । छात्र नेता गौरव कुमार ने कहा अगर तत्काल रुप से बिहार सरकार के मुख्यमंत्री छात्रों का परीक्षा रिकंडक्ट नहीं कराती है, तो हम युवा सड़क से सदन तक आंदोलन करेंगे। युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष राजा बाबू ने कहा सरकार छात्रों की मांग को यथाशीघ्र पूरा करके मुआवजा दे।अगर सरकार ऐसा नहीं करती है, तो युवा शक्ति पूरे जिले में चक्का जाम करने का काम करेगी। इस मौके पर मुख्य रूप से रहमत अली, भुट्टा राय, प्रमोद कुमार, विजय कुमार, सुभाष कुमार, सोनू कुमार, रुपेश पांडे आदि शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *