पटना (जनमन भारत संवाददाता)। निप्पाॅन पेंट इंडिया ने गैराज पेंटर समुदाय के उत्थान, रिवार्ड और उन्हें पहचान दिलाने एवं भारत के टाॅप कार पेंटर की पहचान करने के लिए अखिल भारतीय कार्यक्रम रंगो के बादशाह लांच किया है। भारतीय आटोमोटिव बाजार में कार पेंटरों के लिए यह अपनी तरह की अनूठी पहल है। आठ महीने तक चलने वाली यह पहल लांच की गई और यह 14 जनवरी, 2023 को समाप्त होगी। इस कार्यक्रम का लक्ष्य एक अनूठी राष्ट्रव्यापी पहुंच के जरिये देशभर में 10,000 से अधिक पेंटरों तक पहुंचना है। इस दौरान कौशल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, लाॅयल्टी लाभ और रिवार्ड एवं पहचान दी जाएगी और इसमें शीर्ष पुरस्कार के तहत एक टाटा टियागो कार दी जाएगी। इस पहल की घोषणा करते हुए निप्सी ग्रुप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निप्पाॅन पेंट इंडिया के प्रबंध निदेषक शाए तो हाॅक ने कहा, यह कहना उचित होगा कि पेंटर समुदाय ने भारत में हमारी वृद्धि में एक आंतरिक हिस्से के तौर पर भूमिका निभाई है। इस पहल की घोषणा करते हुए निप्पाॅन पेंट इंडिया के उपाध्यक्ष हितेश शाह ने कहा, अर्थव्यस्था के फिर से पटरी पर लौटने की वजह से आफ्टरमार्केट में आटोमोटिव पेंटों के लिए मांग में उल्लेखनीय वृद्धि के बावजूद भारतीय गैराज पेंटरों की वित्तीय स्थिति वास्तव में सुधरी नहीं है।
