खबरें बिहार

जिज्ञासा समाज कल्याण केंद्र और ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क काइरोप्रेक्टिक कैम्प लगाया गया

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। जिज्ञासा समाज कल्याण केंद्र  और ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क काइरोप्रेक्टिक कैम्प लगाया गया। इस  शिविर का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि डॉक्टर आईडी झा, मुख्य अतिथि डॉ सुरेंद्र कुमार ,प्राचार्य डॉ संजय ,और सुमित कुमार सचिव जिज्ञासा समाज कल्याण केंद्र के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया । इस कार्यक्रम में डेढ़ सौ लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ और 100 लोगों का इलाज किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हड्डी , नस ,रीढ़ तथा जोड़ रोग जैसे कमर दर्द (spondylitis), सायटिका, गर्दन दर्द , घुटने का दर्द, कंधे का दर्द या जाम होना , स्लिप डिस्क, चक्कर आना, सर दर्द, रीढ़ की समस्याएं, केहूनी का दर्द से परेशान लोगों का  निःशुल्क इलाज किया गया ।
डॉक्टर सुमित कुमार ने लोगों का इलाज किया और उन्हें कुछ व्यायाम एवं उपचार के तरीके भी बताए ।
इलाज कराने आए मुजफ्फरपुर निवासी अमित कुमार जिनका डिस्क L5,S1 मैं समझ गया था और वे विगत 5 सालों से इलाज करा कर परेशान थे उन्होंने इस कैंप का लाभ उठाया इस इलाज से बहुत ही संतुष्ट और राहत महसूस कर  रहे है, माधवपुर निवासी पवन कुमार कमर दर्द से परेशान थे उन्होंने भी इलाज करा कर अपने दर्द के निवारण पाया और काफी संतुष्ट है। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी विजय कुमार ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बढ़-चढ़कर योगदान इस कार्यक्रम में जिज्ञासा समाज कल्याण केंद्र की ओर से अभिराज कुमार सुमन सौरभ बहुत योगदान रहा । मंच का संचालन डॉ. जितेंद्र कुमार और धन्यवाद ज्ञापन सुमन शौरभ ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *