खबरें बिहार

सभी विजेता खिलाड़ियों को जिला कराटे संघ के सचिव प्रशांत तिवारी , अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह तथा अन्य पदाधिकारियों ने दी बधाई

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। रामदयालु स्मृति भवन में कराटे एसोसिएशन ऑफ मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में जिला कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। जिसमें मार्शल आर्ट एकेडमी ऑफ मुजफ्फरपुर के खिलाड़ियों ने 13 गोल्ड,तीन सिल्वर और एक कांस्य पदक जीता।

परिणाम: सब जूनियर बालक स्पर्धा में प्रियांश भूषण स्वर्ण पदक ,आरव श्रीवास्तव स्वर्णपदक, मोहम्मद साकिब सुल्तान स्वर्ण पदक ,अक्षय कुमार स्वर्ण पदक ,विष्णु कुमार स्वर्ण पदक, प्रियांक कश्यप स्वर्णपदक,बालिका स्पर्धा में आशी प्रिया स्वर्ण पदक , नव्या जैन-कांस्य पदक।
वहीं बालक कैडेट स्पर्धा में  सौरभ कुमार- स्वर्ण पदक ,श्रेयांश जैन -रजत पदक ,जूनियर महिला स्पर्धा में सादका- रजत पदक वहीं सिनियर- बालिका स्पर्धा में निशि जैन स्वर्णपदक  वैष्णवी झा काता स्पर्धा में स्वर्ण पदक और सीनियर बालक में ओमप्रकाश को स्वर्ण  पदक प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *