खबरें बिहार

टेंडर हर्ट्स इंटरनेशनल स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन

पटना (जनमन भारत संवाददाता)। राजेंद्रनगर स्थित टेंडर हर्ट्स इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने डाकिय, नर्स, मछुआरा, फल विक्रेता, मछली विक्रेता, अखबार बांटने वाला, श्रमिक, राज मिस्त्री, इत्यादि के रूप में तैयार होकर श्रमिकों की भूमिका निभाई। स्कूल के निदेशक राजीव भार्गव ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों को श्रमिक दिवस के महत्व को बताते है। प्रधानाचार्या शिवानी भार्गव ने कहा कि श्रमिकों की हमारे समाज में क्या भूमिका है और श्रमिक हमारे समाज के लिए कितने महत्वपूर्ण है बच्चे इससे अवगत हो पाते हैं। प्रतियोगिता में डाकिया के रूप में शिवांश राज, नर्स के रूप में इरा, श्रीषा, नायरा राज, सब्जी  विक्रेता के रूप में मानस, आरवी, दूध विक्रेता के रूप में हंजला, पुलिस के रूप में अन्नी, आयान, सौभिक, अंश राज, विराट राज, माहि रंजन तथा डॉक्टर के रूप में रितिका, मैकेनिक के रूप में रेयांश गोयल, आर्मी वुमन के रूप में सीरात संध्या, ऐश्वर्य मुकुंद, अदिति किशन, अद्विक, शाम्भवी, विवान मछुआरा, अखबार बांटने वाला, श्रमिक, राजमिस्त्री, इत्यादि के रूप में बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं जैसे रेवा भार्गव, राधा झा, आकाश, भारती,श्वेता, इशानी प्रिय,अमन एवं अभिभावकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *