खबरें बिहार

निःसंतान दम्पति के घर आईवीएफ के जरिए खुशियां लाना ही हमारा उद्देश्य : डॉ. दयानिधि शर्मा

गया (जनमन भारत संवाददाता)। आजकल कई कपल्स इनफर्टिलिटी की समस्या से जूझ रहे हैं और ऐसे कपल्‍स के लिए आईवीएफ ट्रीटमेंट किसी वरदान से कम नहीं है। जब कोई महिला नैचुरली कंसीव नहीं कर पाती है तो इस स्थिति में आईवीएफ प्रक्रिया की मदद से उन्‍हें गर्भधारण करवाया जाता है। यह एक आधुनिक प्रक्रिया है जिसमें आईवीएफ के माध्यम से सफल इलाज संभव है। उक्त बातें इन्दिरा आईवीएफ बिहार हेड डॉ. दयानिधि शर्मा ने कहीं। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य निःसंतान दम्पति के घर आईवीएफ के जरिए खुशियां लाना है। विदित हो कि देश की सबसे बड़ी फर्टिलिटी चैन इन्दिरा आईवीएफ ने उच्च सफलता दर के साथ एक लाख सफल आईवीएफ प्रक्रियाएं पूरी करने का गौरव हासिल किया है। इसी उपलक्ष्य में इन्दिरा आईवीएफ गया सेंटर पर नन्हीं खुशियां थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सेंटर से सफल उपचार हुए दम्पतियों को बुलाकर उनके साथ खुशियां मनाई गयी। इन्दिरा आईवीएफ गया सेंटर हेड डॉ. वर्षा श्रीवास्तव ने बताया कि इस संस्था द्वारा पूरे भारतवर्ष में सौ से अधिक सेंटर चलाये जा रहे हैं। देश की इस प्रमुख संस्था द्वारा निःसंतानता की हर संभव जाँच एवं इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों से अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टरों एवं नवीन्त्य उच्च गुणवत्ता वाली टेक्नोलॉजी द्वारा अब तक 1 लाख दम्पतियों का सफल आईवीएफ किया जा चुका है। उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ निःसंतानता के उपचार के लिए  हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *