

–5 अप्रैल को एनडीए की बैठक
मुजफ्फरपुर(जनमन भारत संवाददाता)। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एक परखा हुआ गठबंधन है, और बोचहां विधानसभा उपचुनाव में जदयू अपनी पूरी ताकत के साथ भाजपा के साथ है। अभी तक के स्थिति में भाजपा प्रत्याशी भारी अंतर से चुनाव जीत रही है। उक्त बाते बिहार सरकार के मध निषेध सह निबंधन मंत्री सुनील कुमार ने कही। शुक्रवार को माड़ीपुर आशा बिहार में विधान पार्षद सह प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार, सांसद अजय निषाद एवम भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, जदयू के जिलाध्यक्ष मनोज कुशवाहा के साथ बैठक चुनाव की रणनीति पर मंथन किया। इस दौरान मंत्री ने बताया की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी भी इस चुनाव में पूरे दल बल के साथ भाजपा प्रत्याशी की जीत में सहयोग के लिए तैयार है और स्वयं इस चुनाव में प्रचार के लिए आएंगे।
जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि चुनाव में भारी अंतर से जीत के लिए आगामी 5 अप्रैल को एनडीए की एक रणनीतिक बैठक स्थानीय पार्क होटल के सभागार में आयोजित है। जिसमें सभी सहयोगी दल के प्रदेश, जिला के साथ सभी विधानसभा के नेता शामिल रहेंगे।