खबरें बिहार

आपसी एकजुटता से ही लक्ष्य की होगी प्राप्ति : पूर्व मंत्री

–17 अप्रैल को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आहूत फ्रंट के प्रतिनिधि मैं सम्मेलन में काँटी से बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने का लिया गया संकल्प
मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। कांटी प्रखंड भूमिहार ब्राह्मण समाजिक फ्रंट का एक दिवसीय प्रतिनिधि सम्मेलन रविवार को प्रखंड के साइन गांव में प्रखंड अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
                                 प्रतिनिधि सम्मेलन का उद्घाटन फ्रंट के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने श्री बाबू के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।  इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भूमिहार समाज का गौरवशाली अतीत रहा है । यह समाज आजादी की लड़ाई हो, शिक्षा के लिए विद्यालय कॉलेज का स्थापना, चिकित्सा के लिए अस्पताल , कल कारखाना सहित देश प्रदेश में लगे कई उद्योगों में अपना जमीन दान कर एक मि मिसाल कायम किया है। लेकिन आज यह सब करने के बावजूद यह समाज हाशिए पर चला गया है । देश के सभी राजनीतिक दल इस समाज का वोट लेते है, लेकिन सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर इस समाज का उत्थान कैसे हो इसकी किसी को चिंता नहीं है । इसलिए समाज निर्णय लिया है कि जो दल मुझे सम्मान देगा हम उसका साथ देंगे। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप आपसी कटुता बुलाकर संगठित हो तभी आपकी खोई हुई प्रतिष्ठा वापस होगी।
                       उन्होंने लोगों से आगामी 17 अप्रैल को पटना में आहूत फ्रंट के प्रतिनिधि सम्मेलन में काँटी से बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने का भी अपील की है।
           इस मौके पर सम्मेलन को संबोधित करते हुए फ्रंट के अध्यक्ष पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि भूमिहार समाज का प्रतिष्ठा खेती था । जिससे हमारे लोग धीरे-धीरे छोर रहे हैं जो अच्छी बात नहीं है । हम रोजी रोजगार के लिए बाहर जाते हैं जबकि मेरे पास जमीन उपलब्ध है हम कृषि पर आधारित उद्योग लगाकर रोजी रोजगार खोजने के बजाय दूसरे को रोजी देख सकते हैं । उन्होंने खासकर समाज के नौजवानों को संगठित होकर अपने विरासत को पुनर्स्थापित करने का अपील किया।  सम्मेलन को प्रदेश महासचिव धरमवीर शुक्ला ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे समाज का अतीत रहा है कि हम समाज के सभी वर्गों से भाईचारा दोस्ती अपनापन निभाए हैं । लेकिन आज बदले हुए परिस्थिति में समाज के अन्य लोगों के साथ दोस्ती हो लेकिन चौखट के बाहर । तभी हम सबका सम्मान कायम रहेगा।
            सम्मेलन को  जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव डॉ एनके सिन्हा, लक्ष्मी नारायण सिंह, चंद्र भूषण सिंह, सुनील कुमार सिंह, कमलेश कुमार सिंह ,रणधीर कुमार सिंह , राज कुमार सिंह , श्री कृष्णा ,रंजीत चौधरी , स्थानीय मुखिया ललन कुमार, जिला परिषद सदस्य आभा ठाकुर , पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार ,अशोक कुमार सिंह, पूर्व मुखिया नंदकिशोर सिंह, कमलेश कांत गिरी, मंकू पाठक, अशोक चौधरी, पिंकेश कुमार, शांतनु सत्यम तिवारी ,अंकेश कुमार ,अमृतेश कुमार, शिवेशवर शर्मा, शांतनु कुमार, सहित कई नेताओं ने संबोधित करते हुए लोगों से आपसी एकजुटता कायम करने का अपिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *