खबरें बिहार राजनीति

जयंती पर याद किए गए श्री बाबू

–भूमिहार ब्राह्मण समाजिक फ्रंट ने अर्पित किया श्रद्धा सुमन

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। महान स्वतंत्रता सेनानी, आधुनिक बिहारके निर्माता, बिहार केसरी श्रीकृष्ण सिंह के 136 वी जयंती के अवसर पर भूमिहार ब्राह्मण समाजिक फ्रंट की ओर से सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
स्थानीय बीबीगंज स्थित पूर्व मंत्री के आवासीय परिसर मेंआयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मंत्री अजीत कुमार एवं अन्य लोगों के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि श्री बाबू समकालीन भारतीय राजनीति के दिव्यमान राजनेता थे। वे संघर्षशील, जुझारू और दूरदर्शी सोच के व्यक्ति थे। श्री बाबू सामाजिक न्याय व संप्रदायिक सद्भाव के प्रनेता थे। उन्होंने समाज के सभी वर्गों के संतुलित विकास पर ध्यान देते हुए बिहार और इस देश को बहुत कुछ दिया था। श्री बाबू स्वामी सहजानंद सरस्वती के विचारों से प्रभावित होकर इस देश में पहली बार बिहार से जमीदारी प्रथा का उन्मूलन प्रारंभ किया था। उन्होंने बिहार में उद्योग, कृषि, शिक्षा, सिंचाई, स्वास्थ्य, कला व सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करते हुए कल कारखाना शैक्षणिक संस्थान खोलकर बिहार को प्रगति की ओर अग्रसर कराया था । उनके द्वारा रिफाइनरी, खाद कारखाना, भारी उद्योग, देश का सबसे बड़ा स्टील प्लांट, एशिया का सबसे बड़ा रेल यार्ड, गंगोत्री से गंगासागर के बीच प्रथम रेल-सह-सड़क पुल ,राजेंद्र पुल ,कोसी प्रोजेक्ट पूसा व सबौर में एग्रीकल्चर कॉलेज , बिहार , भागलपुर, रांची विश्वविद्यालय स्थापित कर बिहार को नया स्वरूप प्रदान किया था। श्री कुमार ने कहा कि आज भले श्री बाबू हम सबके बीच नहीं हैं लेकिन उनका कृति अमर है, अमर रहेगा । उन्होंने खासकर युवा वर्ग से श्री बाबू के द्वारा बताए गए रास्ते पर चलकर समाज के मजबूती के लिए आगे आने का अपील किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता फ्रंट के संयोजक डॉ अरुण कुमार ने किया, तथा संचालन फ्रंट के वरिष्ठ नेता धर्मवीर शुक्ला ने किया। मौके पर श्री बाबू को श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में पीएन सिंह आजाद, सीपी सिंह ,लक्ष्मी नारायण सिंह, शंभू शरण ठाकुर, सुरेश प्रसाद सिंह, रणधीर कुमार ,वीरेंद्र शाही, अरुण कुमार सिंह ,दिव्यांशु सौरभ, प्रमोद मिश्रा, सुनील शर्मा, शिव चंद्र ठाकुर, सरोज पांडे ,शत्रुघ्न सिंह, अशोक सिंह, साकेत रमन पांडे, मंकु पाठक ,हरदेव ठाकुर, विवेक रंजन, प्रिंस कुमार ,मनमोहन सिंह ,रमेश ठाकुर ,कौशल सिंह, शिवेंद्र ठाकुर, विकास कुमार पांडे,, सुमन सिंह ,राम सागर चौधरी ,रंजीत चौधरी ,नागेंद्र पंडित ,प्रिंस शाही, शंभू जी, मुन्ना ठाकुर, संजीत कुमार,सुजीत कुमार, पप्पू सिंह आदि प्रमुख है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *