

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। डॉक्टर अरुण शाह फाउंडेशन की ओर से हथौड़ी प्रखंड के सिमरी वसंत गांव में सैकड़ों गरीब और ग्रामीण महिलाओ के बीच स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के दौरान बच्चों को जानलेवा संक्रामक रोग से बचने के लिए डॉक्टर अरुण शाह ने विस्तार से बताया। जिसमें प्रमुख रूप से गर्भावस्था में देखभाल, माँ का दुध, घर का बना आहार, समय समय प़र उपयुक्त टीकाकरण, घर के अंदर और बाहर साफ़ सफाई का महत्व, साबुन और पानी से हाथ धोना ,चमकी बुखार से बचने के उपाय आदि मुख्य रूप से शामिल थे। साथ ही निमोनिया और कय दस्त जैसी बीमारी के गंभीर लक्षण से अवगत कराया ताकि समय पर निकटतम अस्पताल में अविलम्ब इलाज हो सके।
इस बात पर जोर दिया गया कि रोग से ज्यादा जरूरी निरोग रहना है। इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से आयोजन करने में वेटरन इंडिया के जिलाध्यक्ष कुमार मदन ,जीविका कार्यकर्ता, गाँव के सामाजिक कार्यकर्ता, फाउंडेशन के सहयोगी पवन कुमार और अमरजीत का सहयोग रहा।