मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। मिठनपुरा स्थित वंदना गर्ल्स छात्रावास में होली मिलन समारोह का आयोजन रविवार को हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से छात्राओं ने सभी का मन मोह लिया। वहीं लोकगीतों से छात्राओं ने परंपरा को जीवंत किया। छात्राओं ने गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी। छात्रावास की संचालक वंदना पांडेय ने कहा कि इस बार आत्मीय रंगों से होली खेलकर हम सामाजिक सद्भाव का संदेश दें। साथ ही द्वेष व क्लेश भूलकर हम सभी सामाजिकता का परिचय दें। होली में कोई भी ऐसी गतिविधि न करें जिससे दूसरे को परेशानी हो। प्राकृतिक गुलाल का उपयोग करें और एक-दूसरे को दिल से जुड़कर बधाई दें। मौके पर कादंबिनी ठाकुर, रमन, राजेश, हिमांशु कुमार समेत छात्रावास की सभी छात्राएं थीं।
