मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। जिले के बंदरा प्रखंड क्षेत्र के पीयर नवयुवक पुस्तकालय के प्रांगण में शनिवार को मीडिया फॉर बॉर्डर हार्मोनी के तत्वाधान में हमारी आवाज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार सह साहित्यकार ब्रह्मानन्द ठाकुर और संचालन मिडिया फॉर बार्डर हार्मोनी के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने किया।

कार्यक्रम में वैशाली जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार, मुज़फ़्फ़रपुर जिला उपाध्यक्ष पंकज राकेश, कांटी के पत्रकार रोहित रंजन, ब्रजेंद्र कुमार, औराई के शैलेंद्र कुमार, फिरोज अख्तर, सीतेश कुमार, बोचहां के सुनील कुमार, चंद्रभूषण कुमार, गायघाट के संतोष मिश्र, दिवाकर कुमार, रामकिंकर मिश्रा, मुरौल के अनिल कुमार, इम्तियाज अहमद, बंदरा के अनिल कुमार झा, राजेश कुमार, कुंदन कुमार, गंधिर झा, राकेश कुमार झा, प्रशांत कुमार, कार्यालय प्रभारी सुमित कुमार समेत एमएफबीएच से जुड़े कई पत्रकार मौजूद थे।
हमारी माँग :
1. राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर पत्रकार संरक्षण आयोग का गठन किया जाय। आयोग के गठन से पत्रकारों को संवैधानिक संरक्षण मिल पायेगा।
2. राष्ट्रीय व राज्य स्तर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के चयन में कोटा सिस्टम को समाप्त किया जाय।
3. बिहार में सभी ग्रामीण, प्रखंड अनुमंडल व जिला स्तरीय व स्वतंत्र पत्रकारों की निगरानी में एक कमिटी का गठन किया जाए।
4. पत्रकारों के कल्याण के लिए जिला स्तर पर पत्रकार राहत कोष का गठन सरकार करे ताकि आपात स्थिति हत्या, बूघटना, गंभीर रूप से बीमार होने पर उनको तत्काल मदद मिल सके।
5. सभी अनुमंडल व प्रखंड मुख्यालय में तत्काल मीडिया सेन्टर खोला जाए। जहाँ संवाद संकलन कर सके।
6. पत्रकारों को कैमरा, लैपटॉप, मोबाईल बाइक के लिए सरकार बिना ब्याज के राशि उपलब्ध करावें।
7. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एन. एच. ए. आई) की ओर से संचालित बिहार के सभी टॉल टैक्स पर पत्रकारों के वाहून का टैक्स माफ किया जाए।