खबरें बिहार

बिहार बजट कृषि एवं उद्योग विरोधी : डॉ हेम नारायण

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। बिहार आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. हेम नारायण  विश्वकर्मा ने बिहार सरकार द्वारा आज पेश किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए नीतीश सरकार के द्वारा 2 लाख 37 हजार 691 करोड़ रूपये का जो बजट पेश किया गया है उसमें उद्योग मद में मात्र 1 हजार 643 करोड़ तथा कृषि और उससे संबंधित क्षेत्रों के विकास के लिए महज 7 हजार 712 करोड़ रूपये खर्च करने का प्रावधान किया है। इससे यह बात साफ हो गयी है कि सरकार के एजेंडे में बिहार को उद्योग एवं कृषि के क्षेत्र में विकास के लिए कोई रोड मैप एवं रूचि नहीं है।
 डॉ. विश्वकर्मा ने कहा कि गत वर्ष 2021-22 में भी कृषि एवं संबद्ध गतिविधियों के लिए अपने बजट का मात्र 3.7 प्रतिशत हिस्सा आवंटित किया गया था जो कि अन्य राज्यों के औसत आवंटन से 6.3 प्रतिशत कम था। इस बार  फिर सरकार ने कृषि क्षेत्र को नजरअंदाज किया है। कुल मिलाकर आज का यह बजट असंतुलित,कृषि एवं उद्योग विरोधी बजट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *