खबरें बिहार

डॉक्टर अरुण शाह फाउंडेशन की ओर से स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया गया

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। डॉक्टर अरुण शाह फाउंडेशन की ओर से सिमराहा गाँव में  सैकड़ों गरीब और ग्रामीण महिलाओ के बीच  स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के दौरान बच्चों को जानलेवा संक्रामक रोग से बचने के लिए डॉक्टर अरुण शाह ने विस्तार से अवगत कराया। जिसमें प्रमुख रूप से गर्भावस्था में देखभाल, माँ का दुध, घर का बना आहार, समय समय प़र उपयुक्त टीकाकरण, घर के अंदर और बाहर साफ़ सफाई और  साबुन पानी से हाथ धोना मुख्य रूप से शामिल थे। निमोनिया और कय दस्त जैसी बीमारी के गंभीर लक्षण से अवगत कराया गया ताकि समय पर निकटतम अस्पताल में अविलम्ब इलाज हो।
इस बात पर जोर दिया गया कि रोग से ज्यादा जरूरी निरोग रहना है। कुछ बच्चों का स्वास्थ्य जांच भी किया गया और उन्हें निशुल्क दवा भी दी गई।
इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से आयोजन करने में  वेटरन इंडिया के जिला अध्यक्ष कुमार मदन ,जीविका कार्यकर्ता, गाँव  के सामाजिक कार्यकर्ता फाउंडेशन के सहयोग पवन कुमार और अमरजीत का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *