खबरें बिहार

विशाल ने नेट का परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का नाम रोशन किया

समस्तीपुर (जनमन भारत संवाददाता)। ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के रहिमाबाद गांव निवासी संजीव कुमार शर्मा  माता कुमारी शकुंतला के पुत्र विशाल कुमार ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) में तीन सौ अंक में 182 अंक लाकर जे आर एफ हासिल किया है। विशाल का कहना है कि इस सफलता का श्रेय उसके दादा रामचंद्र शर्मा को जाता है। बताते चलें कि जे आर एफ प्राप्त करने वाले छात्रों को पीएचडी के लिए भारत सरकार स्कॉलरशिप प्रदान करती है। इस उपलब्धि से दादा व चाचा संजय कुमार शर्मा अति प्रसन्न हैं।
आपको बताते चलें कि विशाल कुमार
ने दसवीं की पढ़ाई निजी स्कूल (मुजफ्फरपुर) तथा बारहवीं होली मिशन हाई स्कूल (समस्तीपुर) से पास की है। इसके आगे की पढ़ाई स्नातक तथा एम.एस.सी.(मैथमेटिक्स एंड कम्प्यूटिंग) बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी,मेसरा (राँची) से की है। विशाल कम्प्यूटर साइंस में पी. एच. डी . आई.आई.टी. से करना चाहते हैं।
    बढ़ई(विश्वकर्मा ) समाज से आनेवाले विशाल के पिता संजीव कुमार शर्मा अपनी हार्डवेयर की छोटी सी दुकान चलाते हैं। विशाल भाई में बड़े हैं छोटे भाई होटल मैनेजमेंट कर रहे हैं। विपरीत परिस्थिति तथा कठिन परिश्रम से उन्होंने अपने पुत्र को इस मुकाम तक पहुंचाया है।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता.डॉ.हेम नारायण विश्वकर्मा वरिष्ठ नेता रामभरोस शर्मा विश्वकर्मा काष्ट शिल्पी विकास समिति के प्रदेश महासचिव शिवपूजन ठाकुर, डॉ.प्रो.एस.पाधी,एसकेएमसीएच के पूर्व अस्पताल अधीक्षक डॉ.सुरेंद्र कुमार, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल के पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.रविंद्र नाथ शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विशाल ने एक मिशाल कायम कर जिला, राज्य और समाज का नाम रोशन कर देश में परचम लहराया है।
विशाल की इस सफलता पर शुभकामना देने वालों में मुख्य रूप से पूर्व जिला परिषद सदस्य रामप्रीत पासवान,पूर्व मुखिया शंभू लाल शाह,आनंद लाल शर्मा अधिवक्ता ब्रजकिशोर शर्मा हरे कृष्ण शर्मा आप नेता भिखारी शर्मा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव श्रीमती संगीता ठाकुर लोहार कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शर्मा दिनेश शर्मा महेश कुमार शर्मा राजद नेता भोला ठाकुर डॉ. सूर्य नारायण शर्मा उपेंद्र शर्मा विनोद कुमार शर्मा शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *