खबरें बिहार

शुभ्रा रंजन आईएएस एकेडमी ने बीपीएससी टॉपर्स को किया सम्मानित

पटना (जनमन भारत संवाददाता)। यूपीएससी तथा बीपीएससी की पढ़ाई के लिए देश भर में प्रसिद्ध शुभ्रा रंजन आईएएस एकेडमी की नई शाखा का शुभारंभ रविवार को राजधानी पटना में किया गया। ईस्ट बोरिंग कैनाल रोड स्तिथ सरस्वती बसंत एन्क्लेव में इस नई शाखा का शुभारंभ एकेडमी की निदेशक शुभ्रा रंजन ने किया। शुभारंभ के बाद एकेडमी द्वारा यूपीएससी तथा बीपीएससी की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए एक नि:शुल्क संवादात्मक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें शुभ्रा रंजन (आईएएस परीक्षा प्रशिक्षक), बीपीएससी टॉपर्स विशाल, सैयद तारिक सज्जाद और उज्ज्वल कुमार ने सिविल सेवाओं में करियर बनाने और परीक्षा की तैयारी को आसान बनाने के संबंध में छात्रों का मार्गदर्शन किया । सेमिनार के साथ ही एकेडमी द्वारा सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें इस वर्ष के बीपीएससी टॉपर्स को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
एकेडमी की निदेशक शुभ्रा रंजन ने कहा की पटना ऐसा शहर है जहाँ सिविल सर्विस की तैयारी के लिए हर साल लाखों छात्र पहुँचते हैं। सबके आंखों में एक ही सपना होता है कि किसी तरीके से आईएएस बन जाएं। और इसी तमन्ना के साथ छात्र कोचिंग सेंटर्स ज्वाइन करते हैं जहाँ उन्हें महंगी फीस और सही मार्गदर्शन नहीं मिलने पर सिर्फ निराशा हाथ लगती है। बच्चों के इसी सपने को पूरा करने के लिए हमनें एकेडमी की शुरुआत की है जहाँ उन्हें कम पैसे में उचित मार्गदर्शन मिल सके। उन्होंने बताया की एकेडमी अभी देश के 19 शहरों में चल रही है और आगे इसकी अभी और शाखाएं खोलने की तैयारी चल रही है। मौके पर एकेडमी के कर्मियों सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *