

–शिवतांडव स्त्रोत और वैदिक मंत्रोच्चारण से गुंजा साहूपोखर
–जल का संरक्षण हमारी प्राथमिकता-प्रभात कुमार
मुजफ्फरपुर(जनमन भारत संवाददाता)। साहूपोखर पूजा समिति की ओर से माघ पूर्णिमा के अवसर पर साहूपोखर पर गंगा आरती की गयी।इसके पूर्व पंडित नीरज झा और आचार्य राजेंद्र झा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां गंगा की पूजा अर्चना करायी तदोपरांत धूप और दीप से आरती की गयी।
पूजा समिति के संयोजक प्रभात कुमार ने बताया कि जीवन के पांच आधार मे से एक जल है जिसका संरक्षण करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।जहा तक हो सके नदी-तालाब,पोखर कुंआ को साफ रखे ताकी हमारा जीवन भी सुरक्षित रह सके।
इस दौरान पंडित रमण मिश्रा,पंडित वरूण पांडे,धीरज सिन्हा,श्रीरंजन साहू,धीरज सिन्हा,मनीष कुमार,सरयू महतो,प्रमोद साह,पवन दूबे,प्रणव भूषण मोनी,उदयशंकर सिंह,मनोज मधुप,धीरज सिंह, रंजीत महतो,राकेश पटेल,पवन महतो,राकेश रंजन,मृत्युंजयजीत पासवान,प्रणय कुमार,अर्जुन देव,राजा आदि मौजूद रहे।