मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। जिज्ञासा समाज कल्याण केंद्र और संयुक्त संगठन आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत कोविड-19 वैक्सीनेशन और कोविड-19 जांच शिविर का आयोजन किया गया।
जिसका विधिवत उद्घाटन स्थानीय जनप्रतिनिधि नरेश प्रसाद वर्मा मुखिया क्रांतिकारी ननंद कुमार झा सरपंच ,संतोष कुमार समिति, पीरामल फाउंडेशन से अकरम हुसैन, BIAG से विकास सिंह और जिज्ञासा समाज कल्याण केंद्र के सचिव सुमित कुमार अभीराज कुमार , सबहित कुमार हेमंत द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
जिसमें 56 लोगों का covid 19 जांच एवं 22 लोगो को Covid वैक्सीनेशन लगवाया गया। तथा इस कार्यक्रम में कोविड-19 से बचाव और सुरक्षा के लिए लोगों में जागरूकता और उसके उपाय बताए गए। इस कार्यक्रम में स्थानीय वार्ड 7 और 6 के के दर्जनों लोग शामिल रहे।