खबरें बिहार

डीएवी के छात्रों ने मॉडल यूनाइटेड नेशन्स वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, विद्यालय में हर्ष

मुजफ्फरपुर। जयपुरिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट नोएडा द्वारा आयोजित सेमिनार में डीएवी खबड़ा,मुजफ्फरपुर के प्रतिभागियों का बेहतरीन प्रदर्शन
रहा। प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नहीं होती हैं,शायद इस सूक्ति को डीएवी पब्लिक स्कूल
खबड़ा के प्रतिभागियों ने अपनी कुशलता एवं प्रतिभा की बदौलत इंटरनेशनल रिलेशनशिप ऑफिस जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट द्वारा आयोजित मॉडल यूनाइटेड नेशंस वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में जबरदस्त प्रदर्शन कर अपना लोहा मनवाया। विद्यालय के बच्चे निति न ( डिलीगेट् ऑफ इटली ), कुशाग्र कौशल ( डिलीगेट् ऑफ चिली ), अनन्या ( डिलीगेट् ऑफ रशिया ), शिवम्स्वराज ( डिलीगेट्
ऑफ इराक), राहुल राज ( डिलीगेट् ऑफ डेनमार्क ) की भूमिका में अपने संबंधित देश की सामाजिक एवं तत्कालीन समस्याओं को बेहतर ढंग से मॉडल यूनाइटेड नेशंस सेमिनार के सदस्यों को अवगत कराया। इन प्रतिभागियों के द्वारा किए गए प्रदर्शन पर जयपुरिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट
के डायरेक्टर डी. पांडे तथा मॉडल यूनाइटेड नेशन्स यूनिसेफ प्रोग्राम के एडवाइजरी सहायक राजीव मेनन ने भूरि – भूरि प्रशंसा की हैं तथा विद्यालय के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर रमण कुमार मिश्रा को इस कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षित करने के लिए एक विशेष प्रशस्ति पत्र दिया है। खुशी के इस मौके पर डीएवी
पब्लिक स्कूल खबड़ा के शिक्षकों एवं छात्रों के बीच हर्ष का
माहौल रहा। विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार झा ने कहा कि डीएवी संस्था अपने आधार स्तंभ “शिक्षा सेवा और संस्कार ” की बदौलत समाज को कुशाग्र बुद्धि से सुसज्जित होनहार प्रतिभा को लगातार समर्पित करने के लिए प्रतिबद्ध है। विद्यालय के इन होनहार छात्रों को डीएवी मुजफ्फरपुर क्षेत्र के
सहायक क्षेत्रीय पदाधि कारी अनिल कुमार तथा डीएवी पटना प्रक्षेत्र के उपक्षेत्रीय पदाधिकारी एस के, क्षेत्रीय पदाधिकारी एस के झा ने बधाइयां देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *