मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। डॉक्टर अरुण शाह फाउंडेशन के संस्थापक वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण शाह ने अपनी संस्था के द्वारा किये गये शोध पर जनहित में जारी संदेश में कहा कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर ओमिक्रोन जल्द ही खत्म होने वाली है। कई राज्यों में इसके केस में लगातार कमी आ रही है। अनुमान के मुताबिक फरवरी के अंत तक ये वैश्विक महामारी स्थानीय या क्षेत्र विशेष तक ही सीमित बन कर रह जायेगी। चौथी लहर की संभावना बहुत ही कम है और अगर आती भी है, तो यह दूसरी लहर की तरह गंभीर नहीं होगी। क्योंकि हमारे देश मे 75% से ज्यादा लोगों को टीके की 2 डोज लग चुकी है। इसका अर्थ यह है कि ओमिक्रोन के बाद भी नया वेरिएंट आने पर गंभीर परिणाम का खतरा नहीं रहेगा। केवल फ्लू जैसे लक्षण होंगे। जिनका लक्षण के आधार पर इलाज होगा। बता दें कि बच्चों में कोविड-19 के गंभीर परिणाम लगभग नहीं के बराबर है। भारत सरकार द्वारा चलाया गया एसएआरएस-कोव-2 के विरुद्ध टीकाकरण अभियान में सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करे।
