नई दिल्ली (जनमन भारत संवाददाता)। बापनू घर शेल्टर होम में डीएम जामनगर हाउस के द्वारा कोरोना नियमों का पालन करते हुए वेक्सीनेशन का कैम्प लगाया गया। शेल्टर होम की मैग्डलीन मैरीन ने बताया कि हमारे पास शेल्टर होम में रहनेवाली सभी महिलाओं और कार्यकर्ताओं को वैक्सीनेशन दिया गया है। क्योंकि हमारे पास रहने वाले लोगों का कोई आई डी प्रूफ नहीं होता है। जिस कारण इन्हें इंजेक्शन नहीं लग पा रहा था।हमलोगों ने जब अपनी समस्या डब्ल्यूसीडी मिनिस्ट्री मे रखी, तो उन्होंने जिलाधिकारी से बात करने को कहा और बात करने पर हमारी समस्या का हल उन्होंने डा. शिवम और डा. नेहा को भेजकर बिना आईं डी प्रूफ के इंजेक्शन लगाकर किया।
उन्होंने कहा कि अगर कोरोना को भगाना है, तो हमें कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।
