मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। चंद्रवरदाई नगर बालूघाट में भट्ट समाज के लोगों द्वारा पूर्व जे०पी० सेनानी राजीव लोचन राणा की पांचवी पुण्यतिथि मनाई गई। उनके पुत्र भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्रदुमन राजीव राणा ने बताया कि डॉक्टरी की पढ़ाई छोड़कर पिताजी जे०पी० मूवमेंट में सक्रिय हुए थे और दो बार जेल की भी यात्रा किए थे। मीनापुर के भटौलीया गाँव में राजीव लोचन राणा का जन्म हुआ था। उन्होंने जनता पार्टी के टिकट पर गोविंदगंज और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मीनापुर से उन्होंने दो बार विधानसभा का चुनाव लड़ा था। जनता पार्टी में बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष सहित वह होमगार्ड एसोसिएशन के तिरहुत प्रमंडल के अध्यक्ष भटौलीया पंचायत के कोऑपरेटिव सेक्रेटरी सहित कई पदों पर अपनी सेवा दिए थे। उन्होंने अपने पूरे जीवन में लोगों की सेवा को ही अपना धर्म माना और जीवन के अंतिम समय तक तक वे सेवा करते रहे ।वो पूर्व रक्षा मंत्री जार्ज फर्नाडीस जी के बहुत करीबी थें।आज उनकी पांचवी पुण्यतिथि पर हम समाज के लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। मौके पर चंचल राणा, विनोद राणा, पंकज राणा, अजय राणा, प्रमोद शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।
