मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। डॉ. अरुण शाह फाउंडेशन द्वारा छठे चरण में गरीब और बेसहारा लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बोचहां प्रखंड के बेला गांव में आयोजित किया गया। शहर के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरूण शाह द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अगर सभी इसी तरह से असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आये, तो किसी को ठंड में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इस हांड़कंपाऊ ठंड के बीच कम्बल पाकर जरूरतमंदों ने काफी रात महसूस की। लोगों का कहना है कि अब रात आसानी से कट जाएगी। यह एक सराहनीय प्रयास है। इस अवसर वेटरन इंडिया के सचिव कुमार मदन, अमरजीत, पवन साह समेत बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण और सहयोग करने वाले लोग उपस्थित थे।