खबरें बिहार

आर.डी. जे. एम. मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवाओं ने रक्तदान किया

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आर. डी. जे. एम. मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर तुर्की स्थित आर.डी.जे. एम. मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के ब्लड बैंक में युवाओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आनंद कुमार मिश्रा एवं चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ. एस आई राजा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा दान कोई दान नहीं है। इसीलिए रक्तदान को महादान कहा गया है। रक्तदान से कई लोगों की जानें बचती है उन्होंने कहा कि आई डी जे एम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कुशल चिकित्सकों द्वारा मुफ्त में सर्जरी किया जाता है। साथ ही आयुष्मान कार्ड धारी मरीजों को भी सभी प्रकार की मुफ्त सुविधाओं के साथ चिकित्सा उपलब्ध कराया जा रहा है। युवा दिवस के अवसर पर मदन मुरारी ताहिर हुसैन गौरव कुमार एवं खुशबू कुमारी ने रक्तदान किया। इस अवसर पर डॉ. रजनीश कुमार, डॉक्टर अमित कुमार डॉ. मिथुन कुमार, डॉ. सुमन कुमार वर्मा, डॉक्टर बागीसा, डॉक्टर एसएन राय, सुबोध कुमार, रंजीत कुमार, नमन कुमार, चंदन कुशवाहा, विक्रम कुमार, रणवीर कुमार, विकास पोद्दार, प्रभात कुमार, सुजीत कुमार सिंह, आदित्य कुमार, रवि राज, रतन कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *